बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की 9 के दशक की लेडी सुपरस्टार रवीना टंडन ने अपनी अदायो से लोगो को अपना दीवाना बनाया है। आज भी एक्ट्रेस के बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय न होने के बाबजूद भी उनके फैंस के दिल में उनके लिए प्यार नही कम हुआ है। बता दे आपको की आज रवाना टंडन अपना 49वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। और आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े एक किस्से के बारे में बताने वाले है कि कैसे वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में आयु और आते ही हर जगह छा गई। बता दे आपको की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करी थी। और वह एक्ट्रेस नही बनना चाहती थी। हालांकि, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर के कहने पर रवीना टंडन ने अपना कदम फिल्मी दुनिया में रखा था।
इस सुपरस्टार के मानने पर राजी हुई थी रवीना, आज है करोड़ों दिलो की जान
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपनी लगातार कई हिट फिल्मों से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला दिया था। एक्ट्रेस के जबरदस्त एक्टिंग को देखने के बाद लोग उनके पूरी तरह से दीवाने हो गए थे। 26 अक्टूबर 1972 को जन्मीं रवीना टंडन बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर रवि टंडन की बेटी है। एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से करी थी। जिसके बाद एक इंटर्न के रूप में जेनेसिस पीआर कंपनी में फोटोग्राफर प्रहलाद कक्कड़ के साथ काम करने लग गई। हालांकि, कई बार मॉडल न मिलने पर रवीना को ही खुद का फोटोशूट करवाना पड़ता था। जिसकी वजह से उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आते थे। बता दे आपको की जिस बॉलीवुड सुपरस्टार ने उन्हें फिल्म करने के लिए मनाया था वह और कोई नही बल्कि भाईजान यानी की सलमान खान है। रवीना को एक बार उसके दोस्त ने बुलाया था और उनके साथ सलमान खान भी थे। और उन्होंने रवीना टंडन को फिल्म करने के लिए मनाया था।
सलमान के साथ करी थी अपनी पहली फिल्म, कई मिन्नत करने के बाद मानी थी रवीना
जब सलमान खान रवीना टंडन से मिलने आए थे, तब उन्होने उन्हें अपनी फिल्म पत्थर के फूल को रवीना को ऑफर की थी। लेकिन रवीना टंडन ने हमेशा की तरह फिल्म न करने से मना कर दिया। हालांकि, सलमान खान और उनके दोस्तो के समझने के बाद रवीना टंडन ने यह पत्थर के फूल फिल्म करी। जोकि साल 1991 में रिलीज हुई और इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों रात स्टार बन गई। जिसके बाद रवीना टंडन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्म दी जैसे कि मोहरा, आतिश, दिलवाले और लाडला।