बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान जिन्हे हम प्यार से भाईजान, दबंग खान, सुलतान, टाइगर जैसे नाम से बुलाते है। मैने प्यार किया मूवी से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले सलमान खान इन दिनों अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म टाइगर की अपकमिंग सीरीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। तो वही, अब हाल ही में सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के बारे में कई दिलचप्स खुलासे किए है। भाईजान ने बताया है कि अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत जल्द अपना डेब्यू करने वाली है। यह डेब्यू वह सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म से करने वाली है। अलीजेह अग्निहोत्री सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म फर्रे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली है। फर्रे का टीजर आउट हो चुका है, साथ ही सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बारे में भी बता दिया है। तो आईए जानते है कब होगा है फर्रे का ट्रेलर आउट।
इस दिन आउट होगा फर्रे का ट्रेलर, खुद सलमान खान ने की घोषणा
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म के बारे में काफी सारी बातें करी है। उन्होंने ने बताया है कि अलीजेह अपने मामा सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी में बनी फिल्म ‘फर्रे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। जिसकी वजह से वह खुद इस फिल्म को बड़े पैमाने पर प्रमोट करते हुए नजर आने वाले है। सलमान खान ने बताया है कि फर्रे का ट्रेलर 1 नवंबर को आउट होने वाला है।
अलिजेह अग्निहोत्री के साथ नजर आएंगे यह कलाकार, पोस्टर हुआ आउट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में ‘फर्रे’ मूवी का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसमे अलीजेह अग्निहोत्री के साथ ही और कलाकार भी नजर आ रहे है। बता दे आपको की यह कलाकार अलिजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे एक्टर्स इस फिल्म में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। भाईजान ने फिल्म के ट्रेलर आउट होने की डेट के साथ ही फिल्म फर्रे की रिलीज डेट के बारे में भी बता दिया हैं। भाईजान ने कहा है की यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। तो वही, बता दे आपको की फर्रे का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है।