Homeबॉलीवुडसारा अली खान को मिली नई मूवी, इस डायरेक्टर...

सारा अली खान को मिली नई मूवी, इस डायरेक्टर के साथ आ सकती है नज़र

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों काफी सुर्ख़ियो में है। दरहसल, कुछ दिनों पहले तक वो मूवीज से गायब सी होगयी थी और सिर्फ अपने परिवार संग समय बीता रही थी। सारा कभी अपने छोटे भाई बहन यानी करीना कपूर के दोनों बेटे और सैफ की बहन ज़ोया की बेटी संग काफी समय बिताते नज़र आ रही थी। इसके बाद अमृता सिंह यानी सारा अली खान की माँ उनके साथ एक वेकेशन पर चली गयीं। यही वजह रही कि वो फ़िल्मो से दूरी बनाकर अपने परिवार को समय दे रही थी। लेकिन अब वो एक बार फिर से अपने बॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रही है। सारा भले ही उतनी फेमस न हुई हो लेकिन उनकी क्यूट स्माइल और अनोखा अंदाज़ लोगो का दिल जरूर जीत लिया है। सारा ने अपने बॉलीवुड करियर में गिन के 10 से भी कम फिल्में की है पर सब एक से बढ़कर एक डायरेक्टर संग उनकी मूवीज आयी है और कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम भी किया है।

Pinkvilla

अब एक बार फिर से सारा अली खान एक बड़े डायरेक्टर के साथ नज़र आने वाली है। सारा को नई मूवी मिल गयी है जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। बॉलीवुड के इस डायरेक्टर का नाम है शरण शर्मा की मूवी में नज़र आ सकती है। अगर बॉलीवुड सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस सारा और शरण शर्मा के बीच की सारी फॉर्मलिटीस पूरी हो चुकी है। फ़िल्म की शूटिंग और बाकि के स्टारकास्ट को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन जल्द ही इस चीज़ से भी पर्दा उठ जायेगा। आपको बता दे, शरण शर्मा ने ‘गुंजन सक्सेना’ का निर्देशक किया था। ये फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस जान्ह्वी कपूर थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म ने ठीक ठाक बिजनेस किया था। ये एक रियल स्टोरी थी और शरण शर्मा ऐसी स्टोरीज बनाने के लिए काफी फेमस है।

Koimoi

अगर हम सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करे तो सारा जल्द ही एक नई मूवी में नज़र आने वाली है। इस फ़िल्म का नाम है ‘गैसलाइट’ जो कि सिनेमाघरों में 31 मार्च को आयेगीं इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीस हो चूका है और लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है। इस फ़िल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो इसमें सारा अली खान के इलावा चित्रागंदा सेन और विक्रांत मेसी जैसे बेहतरीन कलाकार है। फ़िल्म को लेकर काफी सुर्खियां बिटोर रही सारा को इस मूवी से काफी उम्मीदे है तो वही दर्शक को ट्रेलर देखकर ये समझ आ गया है कि इस मूवी में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही शरण शर्मा संग सारा अली खान अपनी नई मूवी की शूटिंग की भी शुरुआत कर सकती है।

Latest Posts