बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस समय एक ऐसे इंसान के बारे में चर्चा हो रही है, जो अक्सर ही हर बॉलीवुड पार्टी में नजर तो आता है, लेकिन वह बॉलीवुड में कोई काम नही करता है। और वह क्या काम करता है यह भी किसी को नहीं पता है। जी हां, आज हम बात कर रहे है ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी की। ओरी को हाल ही में जिओ वर्ल्ड प्लाजा में भी स्पॉट किया गया था। और ओरी की तस्वीरें भी नीता अंबानी के साथ खूब वायरल हुई थी। साथ ही ओरी को बॉलीवुड हस्तियां फिल्म इंडस्ट्री की नई दिवा के साथ जैसे की जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान, अलजेह अगिनहोत्री, सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ अक्सर ही फोटोस में देखा गया है। तो वही, हाल ही में करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण में नजर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और अनन्या पांडे ने ओरी अग्निहोत्री के बारे में कई सारी बातें करी है। साथ ही वह क्या काम करते है इस बारे में भी बताया है।
अनन्या और सारा ने किया ओरी पर खुलासा, बोले बहुत क्लोज है ओरी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हाई प्रोफाइल लोगो के साथ ताल्लुक रखने वाले ओरी अग्निहोत्री के बारे में हाल ही में सारा अली खान और अनन्या पांडे ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। सारा अली खान ने बताया है कि ओरी बेहद ही अच्छे और मजाकिया इंसान है। ओरी अग्निहोत्री मल्टी टैलेंटेड लोगो में शामिल होते है। वह एक साथ कई काम करते है। तो वही, अनन्या पांडे ने कहा कि लोग उससे गलत समझ लेते है। वह ऐसा नहीं है, ओरी कैप्शन बताने में सबसे ज्यादा अच्छा है। इसलिए मै उससे हमेशा ही कैप्शन के लिए मदद लेती हूं।
शुभमन गिल संग अपने रिश्ते पर बोली सारा अली खान, अनन्या का भी खोला राज
सारा अली खान ने चैट शो के दौरान बताया है की वह शुभमन गिल को डेट नही कर रही है। वह इस समय सिंगल है। तो वही, अनन्या पांडे के आदित्य रॉय कपूर को डेट करने पर भी सारा अली खान ने रिएक्ट किया है। इसके साथ ही बता दे आपको की ओरी अग्निहोत्री को रिलायंस इंडस्ट्रीज में उनके स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर होने की बात कही गई है। यह बात ओरी अग्निहोत्री के लिंक्डइन प्रोफाइल को लेकर बोली गई है। हालांकि, यह बात कितनी सच है या नही है यह अभी सामने नही आया है।