बॉलीवुड एक्ट्रेस और दृश्यम मूवी सीरीज की एक्ट्रेस श्रिया सरन बेहद ही ख़ूबसूरत एक्ट्रेस है। भले ही उन्होंने मूवीज कम की हो लेकिन उनकी जितनी भी फिल्में आयी है ज्यादातर हिट गयी है। श्रिया सरन ने हाल ही मइ दृश्यम 2 की थी जिसमे वो अजय देवगन की पत्नी के रूप में नज़र आयी थी। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और अजय देवगम की तारीफ़ भी काफी हुई। लेकिन श्रिया सरन की भी दर्शको ने खूब तारीफ की।
फिलहाल आज हम उनकी खूबसूरत फ़ोटोज़ की बात करेंगे जिसमे वो बेहद ही कातिलाना अंदाज़ से अपने फैंस को घायल कर रही है। श्रिया सरन ने हाल ही में कुछ फोटोज को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसपर उनके फैंस काफी कमेंट्स कर रहे है।
श्रिया सरन ने इन फोटोज में वाइट कलर की डिज़ाइनर साड़ी पहन रखी है। श्रिया की खूबसूरती और उनकी ब्यूटीफुल साड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। श्रिया अपनी स्टाइलिश अदाओं से एक से बढ़कर एक फ़ोटोज़ क्लिक करवा रही है।
श्रिया सरन ने वाइट कलर की साड़ी पहनी हुई है जिसमे उन्होंने डीपनेक ब्लाउज पहना है और अपने लुक को और भी ख़ूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मैचिंग इयरिंग्स भी पहनी हुई जो उनके लुक को और भी ज्यादा ख़ूबसूरत बना रही है।
यही नही श्रिया ने अपने बालों को खुला रखकर फ़ोटोज़ क्लिक करवायी हैं। उन्होंने सटल मेकअप कर रखा है और उनके माथे पर एक छोटी सी बिंदिया भी है जिससे वो बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देने की कोशिश कर रही है। श्रिया की ये अदाएं देख फैंस तो घायल हो गए और उनका ये लुक एक बार फिर से सुर्खियां बिटोर रहा है।
श्रिया की इन फ़ोटोज़ पर अबतक हज़ारों कमेंट्स आ चुके है। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नही तक रहे है। अगर हम श्रिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करे तो उन्होंने अबतक डिस्क्लोस् नही किया है लेकिन बॉलीवुड अफवाहों में ये बात सामने आ रही है कि वो जल्द ही किसी वेब सीरीज में दिखाई दे सकती है। श्रिया फ़िल्मो में कम नज़र आती है और वो साउथ इंडस्ट्री में भी काफी काम कर चुकी है और उनकी कई सुपरहिट मूवीज भी लोगो को पसंद आयी है।