भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का महामुकबला कल यानी की 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इस महामुकाबले से पहले से आईसीसी ने अपना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने हाल ही में सितंबर महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ढूंढ लिया है। बता दे आपको की आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को दिया है। उन्होंने ने सितंबर महीने में वनडे में 80 की औसत से 480 रन बनाए थे। जिसकी वजह से आईसीसी ने उन्हें यह अवार्ड दिया है। तो वही, इस रेस में शुभमन गिल के साथ मोहम्मद सिराज और डेविड मलान भी थे। हालांकि, उन सभी को पीछा छोड़ के गिल ने यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
एशिया कप में शुभमन गिल ने छुड़ाए थे दूसरी टीमों के गेंदबाजों के छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप के 75.5 की औसत से 302 रन बनाए है। और एशिया कप के वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए है। बता दे आपको की शुभमन गिल ने एशिया कल में अपने तीन अर्धशतक लगाए है। जिसके कारण भी उन्हें आईसीसी ने अपना यह अवॉर्ड दिया है। 24 साल के शुभमन गिल ने अभी तक 35 वनडे मैच खेले है, जिसमे उन्होंने ने 66.1 के औसत से और 102.84 के स्ट्राइक रेट से 1917 रन बनाए है।
आईसीसी रैंकिंग में कमाल दिखा रहे है शुभमन गिल, बहुत जल्द बनेंगे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल अपने धुएधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। और वह इस समय आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर दो पर हैं। शुभमन गिल ने अपने रैंकिंग से सभी को यह बता दिया है की वह आने वाले दिनों में दुनिया के सबसे बेहतर खिलाड़ी होंगे। साथ ही वह बहुत जल्द नंबर 1 रैंकिंग भी आईसीसी वनडे में आपने नाम कर लेंगे। तो वही, बता दे आपको की शुभमन गिल कल अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।