भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक उभरते हुए दिग्गज खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे है। 23 साल के शुभमन गिल बचपन से ही क्रिकेट से गहरा लगाव रखते हुए आए है। हाल ही में भारत में हो रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के बेहतरीन क्रिकेटर शुभमन गिल ने अपने बल्ले से खुद को कई बार साबित किया हैं। अपने क्रिकेट खेलने के अंदाज के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट करने को लेकर भी शुभमन गिल अक्सर ही लोगो के बीच में चर्चाओं में रहे है। तो वही, अब हाल ही में सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को एक साथ स्पॉट किया गया है। जिसके बाद से लोगो को यकीन हो गया है की यह जोड़ी एक दूसरे को डेट कर रही हैं।
जिओ वर्ल्ड प्लाजा के दौरान एक साथ नजर आए सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल
कल मुंबई के बांद्रा में लग्जरी मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ की ओपनिंग सेरेमनी थी, जिसमे मुकेश अंबानी के परिवार के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे और भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी शामिल हुए थे। जिसमे से एक शुभमन गिल भी थे, इसी मॉल की ओपनिंग के दौरान सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को एक साथ देखा गया था। जिसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई। एक साथ बाहर आते हुए सारा और शुभमन ने जब मीडिया को देखा तो दोनो अलग अलग हो गए। बता दे आपको की इस मौके से पहले भी दोनो को एक दूसरे के साथ कई मौकों पर देखा गया है।
वायरल तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्ट
हाल ही में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सारा तेंदुलकर को शुभमन गिल की पारी खेलते हुए स्टेडियम में स्पॉट किया गया था। तो वही, अब इन वायरल फोटोस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है, एक साथ आप दोनो बहुत प्यारे लगते हो। एक अन्य ने लिखा एक यूजर ने लिखा, शुभमन की अब तो सेंचुरी पक्की। सारा तेंदुलकर ने इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक रेड कलर के फ्लोर लेंथ गाउन पहन रखा था। और शुभमन गिल ऑल ब्लैक लुक में नजर आए थे।