Snehdeep Singh Kesariya Video: रणबीर कपूर आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना केसरिया काफी हिट रहा है. यह गाना हर एक इंसान के मुंह पर छाया रहा और इसे आज भी खूब सुना जा रहा है. इस गाने के बोल सभी के मन को भा जाते हैं. ऐसे में अब इस गाने को एक शख्स ने पांच अलग-अलग भाषाओं में गाया है जिसके बाद यह गाना फिर से अब ट्रेंड में आ गया है.
इन दिनों अचानक से एक नाम सोशल मीडिया पर छा गया है यह नाम है स्नेहदीप सिंह का. स्नेह दीप सिंह ने ऐसा गाना गाया कि खुद प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी तारीफ के बिना नहीं रह पाए. बीते साल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी गया था. अब इस गाने को स्नेह दीप सिंह ने अलग-अलग भाषाओं में गाया है जिसके बाद इनकी तारीफ करते हुए खुद प्रधानमंत्री भी नहीं थक रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया और इसकी तारीफ की. प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ना सिर्फ इस वीडियो को शेयर किया बल्कि उनकी आवाज की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का श्रेष्ठ पुत्र भी बताया. आपको बता दें स्नेहदीप सिंह ने इस गाने को तमिल कन्नड़ मलयालम तेलुगू और हिंदी भाषा में गाया है
स्नेह दीप अब सोशल मीडिया पर काफी छाए हुए हैं केवल पीएम मोदी नहीं बल्कि मशहूर बिजनेस में आनंद महिंद्रा ने भी उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- बहुत सुंदर, अटूट..अखंड भारत एकदम ऐसा ही सुनाई देता है. सोशल मीडिया के इस दौर में अधिकतर लोग अपना नाम कमाने में कामयाब हो रहे हैं. ऐसे में जब कोई अपना वीडियो डालता है तो वह जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो जाता है लेकिन क्योंकि स्नेह दीप सिंह की तारीफ खुद पीएम मोदी कर रहे हैं तो क्यों ना उनका नाम चर्चा में आए.. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कौन है स्नेह दीप सिंह ???बताया जा रहा है कि स्नेह दीप एक सॉन्ग राइटर और म्यूजिशियन है जो अपनी सॉन्ग वीडियो शेयर करते हैं. इसके अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी काफी शौक है.अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर स्नेहदीप गानों के साथ एक्सपेरीमेंट कर वीडियो शेयर करते रहते हैं.