साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी की फ़िल्म ‘दसरा’ इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। ये क एक्शन पैक मूवी होगी जिसमे राणा दुग्गबती और कीर्ति सुरेश जैसे बड़े कलाकार है। अभी दसरा मूवी को लेकर कीर्ति सुरेश से जुड़ी एक बड़ी खबर आयी थी कि फ़िल्म शूटिंग के आखिरी दिन वो काफी इमोशनल हो गयी थी और उन्होंने 75 लाख के सोने के सिक्के फ़िल्म के क्रू मेंबर्स को बाँट दिए थे। उन्होंने कहा था इस फ़िल्म में सभी ने काफी मेहनत की और ये फ़िल्म सुपरहिट होगी तो इसमें सबका योगदान होगा। अब दसरा मूवी के प्रोमोशन में प्रेस मीटिंग के दौरान फ़िल्म के लीड हीरो सुपरस्टार नानी ने फ़िल्म को लेकर काफी बातचीत की। उन्होंने कहा ये एक एक्शन पैक मूवी होगी और दर्शकों को ये मूवी जरूर पसंद आयेगीं। इसके बाद मीडिया ने भोला फ़िल्म को लेकर सवाल पूछा तो नानी ने अजय देवगन की फ़िल्म को लेकर दिल जीत लेने वाली बात कहि जो उनके फैंस को भी पसंद आएगी।
सवाल का जवाब देते हुए सुपरस्टार नानी ने कहा कि, जब मैं मुंबई पहली बार आया था फ़िल्म ‘मक्खी’ के प्रोमोशन में तब अजय देवगन वहां उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। उसवक्त मुझे यहां कोई नही जानता था। तब अजय देवगन ने सबके सामने मेरा साथ देते हुए मुझे इंट्रोड्यूस करवाया और यही वजह थी कि आज भी मैं उनकी काफी इज़्ज़त करता हूँ। अगर मैं मुंबई में होता तो पहले भोला देखने जाता और उसके बाद दसरा देखता। आप भी यही कीजियेगा क्योंकि अजय देवगन की भोला काफी अच्छी मूवी होगी और उसका ट्रेलर देखकर हम सबको अच्छा लगा।’
आपको बता दे, सुपरस्टार नानी और कीर्ति सुरेश की फ़िल्म दसरा 5 भाषाओं में रिलीज़ होगीं। फ़िल्म के ट्रेलर को देख लोगों में काफी बज बना हुआ है। फैंस इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में कितना कमाल कर पाती है। वही फ़िल्म भोला भी रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है। इस मूवी में अजय देवगन के साथ तब्बू भी नज़र आएंगी और लोगो को उनकी जोड़ी एकबार फिर से देखने को मिलेगी।