Homeखेलबचपन बीता गरीबी में, गुरूद्वारे में रहकर बिताएं दिन,...

बचपन बीता गरीबी में, गुरूद्वारे में रहकर बिताएं दिन, अब बन गए करोड़ो रुपये के मालिक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहद ही पॉपुलर क्रिकेटर बन चुके है। उन्होंने काफी कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है। यही वजह है कि पंत के पास टैलेंट भी है और काबिलियत भी जिसकी वजह से उन्होंने आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। पंत इन दिनों टीम इंडिया से चोट के कारण बाहर चल रहे है। 30 दिसंबर 2022 को उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से वो बुरी तरह घायल हो गए। अभी वो रिकवरी पीरियड में है,यही वजह है कि लोग उन्हें काफी मिस कर रहे है। आज हम आपको पंत की संघर्ष भरी कहानी बताएंगे जिसकी बदौलत वो इस मुकाम तक पहुंच पाएं।

ऐसे हुई थी शुरुआत

पंत ने एक इंटरव्यू में बताया कि, “मुझे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी का शौक था। बचपन में स्कूल से सीधे अभ्यास के लिए चला जाता था। एक टूर्नामेंट में मैंने 5 मैचों में 115 रन्स बनाएं जिसकी वजह से मुझे मैन ऑफ़ द सीरीज मिला। व्ही से मुझे लग गया कि मुझमे क्रिकेट की क्षमता है। इसलिए वो रुड़की से हर दिन दिल्ली आते थे रोडवेज की बस से जो कि सुबह चलती थी। ये बस सुबह 2 या 2:30 बजे चलती थी और एक बारमैं दिल्ली पहुंच जाता था तो उतरकर सीधे अभ्यास के लिए पहुंच जाता था।”

माँ किया करती थी गुरुद्वारे में सेवा

पंत ने आगे बताया कि, “मैं जब भी दिल्ली आता था तो रहने को कोई ठिकाना नही होता था ऐसे मैं गुरूद्वारे रुक जाया करता था। वहां एक वीडियो गेम पार्लर भी था जहाँ में रात में 2 घंटे तक वीडियो गेम खेलता था। पार्लर वाले से दोस्ती होगयी तो वो मुझे व्ही पे कभी कभी रुकने को जगह दे देता था। मेरी माँ भी गुरुद्वारा में सेवा करती थी क्योंकि उनको लगता था बेटा अकेला न पड़ जाएं।

Khassre

अंडर-12 टूर्नामेंट में बने शतकवीर

ऋषभ के कोच देवेंद्र शर्मा के मुताबिक, पंत के पिता ने 6-7 साल पहले दोनों को एक कैंप में मिलाया था। उन्होंने बोला कि ऋषभ को आपसे कोचिंग लेनी है। व्ओ हर बार अपनी माँ के साथ ही कोचिंग लेने आता था और ये ऋषभ पंत की माँ की दुआएं कहो या फिर पंत की मेहनत दोनों रंग लायी और उसने अंडर-12 टूर्नामेंट में पंत ने तीन शतक लगाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नही देखा और अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

Latest Posts