बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्म में का करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ ही अपने चैट शो के लिए भी पूरी दुनिया में मशहूर है। हाल ही में करण जौहर का चार्ट शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन स्ट्रीम हो रहा है। जिसमे पहले पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शिरकत करी थी। जिसके बाद दूसरा एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने आकर कई राज खोले थे। और अब तीसरा एपिसोड का प्रोमो आउट हो चुका है जिसमें सारा अली खान और अनन्य पांडे बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वही, अब हाल ही में करण जौहर के इस मशहूर टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ के चौथे एपिसोड के बारे में बातें हो रही है। जिसमे बताया जा रहा है कि इस एपिसोड में जहां तक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान नजर आ सकती हैं। जिसको लेकर अब हर तरफ से सोशल मीडिया पर बातें हो रही है।
क्या सच में आएंगी ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ में सुहाना?, वायरल हो रही है खबरें
जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा नजर आने वाले है। सुहाना खान इन दिनों कई सारी चीज़ों में पार्टिसिपेट करती हुई नजर आई है। तो वही, हाल ही में यह खबर आई है कि सुहाना खान अन्य बॉलीवुड स्टार्स के साथ करण जोहर के चैट शो में नजर आ सकती है। ऐसे यह कयास इस वजह से लगाए गए जा रहे है क्योंकि रिद्धिमा शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करी है। जिसमे कॉफ़ी विद करण 8 को लेकर पोस्ट शेयर करी गई है। रिद्धिमा शर्मा ने सुहाना खान के साथ खूब काम किया है। जिसकी वजह से यह कयास तेज हो गए है।
ओटीटी पर रिलीज होगी द आर्चीज
सुहाना खान अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘द आर्चीज’ के साथ करने वाली है। सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंद तीनो ही अपना फिल्मी सफर इस मूवी से करने वाले है। जोया अख्तर द्वारा बनाई गई यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दे आपको की इस फिल्म के अब तक दो गाने रिलीज कर दिए गए है। जिनको सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है।