सुजुकी कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पीछले कई सालो से अपने पैर जमा रखे है। जापान की इस कंपनी ने पहले मारुति कंपनी के साथ मिलकर भारत में प्रवेश किया और अब अकेले ही सुजुकी नाम से भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में राज करने में लगी हुई है। जापानी कंपनी सुजुकी की बेहतरीन कार स्विफ्ट की दीवानगी हर तरह भारत में देखेने को आसानी से मिल जाती है। तो वही, अब हाल ही में सुजुकी ने अपने ग्राहकों को लुभाने ने लिए स्विफ्ट का लेटेस्ट मॉडल पेश कर दिया है। सुजुकी ने लेटेस्ट जेनरेशन वाली अपनी स्विफ्ट कार के बारे में हाल ही में जापान ऑटो शो में प्रदर्शित किया हैं। जहां पर उन्होंने ने स्विफ्ट को एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में दिखाया है। तो आईए जानते है आगे आर्टिकल में इस न्यू जेनरेशन वाली स्विफ्ट के फीचर्स के बारे में।
स्पोर्ट्स कार की तरह इस बार किया गया है स्विफ्ट को डिजाइन
न्यू जेनरेशन की स्विफ्ट को सुजुकी कंपनी ने स्पोर्ट्स कार वाला लुक देने चाहा है। इसी वजह से नई स्विफ्ट की उसकी असली पहचान को बरकरार रखते हुए उसके हेडलाइट्स और बंपर जैसे एलीमेंट्स को बदला दिया है। जापान में हुए ऑटो शो में सुजुकी ने स्विफ्ट को ब्लू कलर में पेश किया है। तो वही, इस न्यू जेनरेशन वाली स्विफ्ट में पहली की तरह ही में रियर डोर हैंडल्स को रखा गया है। तो वही, बात करे अगर स्विफ्ट के इंटीरियर डिजाइन की तो पहली वाली स्विफ्ट के मुकाबले इंटीरियर को काफी ज्यादा बदल दिया गया है। बाहर से पहली वाली स्विफ्ट का ही लुक दिया गया है, लेकिन अंदर कई बदलवा देखने को मिले है। जैसे की न्यू जेनरेशन वाली स्विफ्ट में हैचबैक डुअल-टोन डैशबोर्ड, फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स फीचर्स दिए गए है।
बेहद ही दमदार है इसका इंजन
सुजुकी ने जापान ऑटो शो में शोकेस की गई स्विफ्ट में Lavel-2 ADAS पूरी तरह से अंदर से बदल दी गई है। अब इसको पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर और मॉडर्न बना दिया गया है। तो वही, अगर बात करे न्यू स्विफ्ट के इंजन की इसमें हाइब्रिड इंजन का इस्तमाल किया गया है। जिसकी मदद से इस कार की एफिशिएंसी को बढ़ाया जा सकता है। तो वही, यह कार 40 किलोमीटर प्रति घंटा का माइलेज देने में सक्षम है।