बांग्लादेश ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 3-0 से हरा दिया है। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 16 रनों से हरा दिया है। बांग्लादेश के हाथो इंग्लैंड को 3-0 से हार नसीब हुई है। बांग्लादेश के गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह रही कि उनकी यंग ब्रिगेड ने इंग्लैंड जैसी धाकड़ टीम को हरा दिया। इंग्लैंड जिसने टेस्ट क्रिकेट में एक अग्रेसिव अप्प्रोच् के साथ खेलने वाली बांग्लादेश के हाथो हार वो भी 3-0 से बड़ी बात है। तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 159 रन बनाने थे, लेकिन जोस बटलर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 142 रन बना सकी। यही वजह रही कि 16रनों से बांग्लादेश को हार नसीब हुई। अभी पिछले साल बांग्लादेश ने वर्ल्स की नंबर 1 टी 20 टीम भारत को भी भी 2-1 से हराया था। यानी बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट में काफी सुधार किया है।
सबसे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 158 रन बनाए। इंग्लैंड को 159 रनों को जरुरत थी। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 57 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 1 छक्के लगाए। उनका साथ नजमुल हौसेन शंटो ने दिया और उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए। पारी में 1 चौके और 2 छक्के जड़े। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन को 1-1 कामयाबी मिली।
जवाब में इंग्लैंड को 159 रनों की जरूरत थी लेकिन बांग्लादेशी स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों ने उन्हें रोक कर रखा। इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। यही नही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्के जड़े। लेकिन और कोई इंग्लिश बल्लेबाज अपना जलवा नही बिखेर पाया और टीम को 16 रनों से हार मिली। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि तनवीर इस्लाम, शाकिब अल हसन औक मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली।