भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 17 मुकाबला महाराष्ट्र के पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुए इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने के लिए निमंत्रण दिया है। बांग्लादेश ने इस मैच का टॉस अपने नाम किया है। तो वहीं अब हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऑलराउंडर इस मुकाबले के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है। टीम इंडिया को मैच के दौरान पहले बड़ा झटका यह लगा है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की यह चोट कम लगी है या ज्यादा।
भारतीय टीम का यह ऑल राउंडर हुआ बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलते हुए चोटिल
बता दे आपको की बांग्लादेश क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच में यह मुकाबला पुणे में हो रहा है। और इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। बांग्लादेश में 10 ओवर में अब तक 63 रन बिना किसी विकेट गवाएं बना लिए हैं। और नौवें ओवर में ही भारत को यह बड़ा झटका लगा हैं। नौवें ओवर की गेंदबाजी करने आए हार्दिक पंड्या दो गेंदों को फेकने के बाद दर्द से बुरी तरह करहाते हुए नजर आए है। उनके पैर में चोट लगी है जिसके कारण वह सही से नही खेल पा रहे थे। और उन्हें बाद में मैदान से बाहर भेज दिया गया है।
हार्दिक पंड्या के ओवर को किया कोहली ने पूरा, फेंकी बची 3 गेंद
बांग्लादेश के खिलाफ नौवे ओवर को डालते वक्त हार्दिक पांड्या बुरी तरह से करहाते हुए नजर आए है। और बाद में जब वह मैदान से बाहर चले गए तो उनके ओवर की शेष 3 गेंद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डाली। विराट कोहली ने अपनी इन तीन गेंदों के बांग्लादेश क्रिकेट टीम को मात्र 2 रन दिए। बता दे आपको की अभी तक हार्दिक पांड्या की इस चोट को लेकर बीसीसीआई की तरह से कोई बयान जारी नही हुआ है। हालांकि, हार्दिक की इस चोट से उनके फैंस बहुत जायदा चिंतित नजर आ रहे है।