आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से तीन मुकाबले भारतीय क्रिकेट टीम के रहे हैं और तीनों ही मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम विजय साबित हुई है। धर्मशाला में आज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 15 मुकाबला होने वाला है। हालांकि, यह मुकाबला बारिश होने की वजह से थोड़ा डिले हो गया है। बता दे आपको की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में अभी भारतीय क्रिकेट टीम सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। तीनों मैचों को जीत कर पहले स्थान पर आई भारतीय क्रिकेट टीम अगर ऐसा ही प्रदर्शन अपना जारी रखती है तो सेमीफाइनल में जगह बनाना भारतीय टीम के लिए बेहद ही आसान होने वाला है। भारतीय टीम के साथ ही सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी अपनी दमदार दावेदारी साबित कर चुकी है।
सेमीफाइनल में टीम इंडिया को अपनी जगह पक्की करने के लिए करना होगा यह काम
बता दे आपको की भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक अपने तीनों मुकाबलों को जीतकर अंक तालिका की रेस में सबसे आगे चल रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका भी टीम इंडिया से किसी भी मुक़ाबले में कम नहीं है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ मैच खेला है। जिसमे भारत ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला और 6 विकेट से हराया। फिर अफगानिस्तान को 8 विकेट से और अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर खुद को वर्ल्ड कप 2023 का प्रभल दावेदार साबित किया।
अब इन तीन टीमों से होगा भारत का मुक़ाबला, सब है बेहद ही फॉर्म में
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के अब अगले मुकाबले दमदार टीमों के साथ होने वाले है। भारत अब 22 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के साथ खेलेगी। जिसके बाद 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ और 5 नवंबर साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ते हुए नजर आएगी। न्यूजीलैंड भी भारत की तरह अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है। तो वही, आज साउथ अफ्रीका अपना तीसरा मुकबला नीदरलैंड के साथ खेले रही है। ऐसे में भारत को अपने आप को मजबूत साबित करने के लिए अपने अगले तीनों मुकाबले जीतने होगे।