भारतीय क्रिकेट टीम आज पूरी दुनिया में अपनी प्रबल दावेदारी रखती है। टीम का हर एक खिलाड़ी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। ब्लू जर्सी में नजर आनी वाली टीम इंडिया ने अब तक कई सारी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हाल ही में एशिया कप को अपने नाम करके अब टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को भी अपने नाम करने में लग गई है। लेकिन आपने कभी यह सोचा है की ब्लू जर्सी में नजर आने वाली टीम इंडिया आखिर किस फैब्रिक के बने हुई यूनिफॉर्म पहनती है। फैब्रिक का चुनाव ज्यादातर समय को देखकर किया जाता है, मैच किस मौसम में खेला जा रहा है यह सारी बातों का अहम ध्यान दिया जाता है। तो वही, आज हम आपको इस आर्टिकल में इस ब्लू जर्सी के लिए यूज होने वाले फैब्रिक के बारे में बताने वाले है। सात ही इस फैब्रिक की कुछ खास कमाल की बातें भी आपको बताने वाले है।
इस फैब्रिक का इस्तमाल कर बनती हैं टीम इंडिया की ब्लू जर्सी
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की ड्रेस पॉली कॉटन से बनी हुई। पोली कॉटन फैब्रिक को कॉटन और पॉलिएस्टर के मिक्सचर से बनाया जाता है। इस फैब्रिक का वेट काफी कम होता है और साथ ही यह प्लेयर की बॉडी से हवा आसानी से पास कर देती है। जिससे गर्मी में खेले वक्त प्लेयर को गर्मी नही लगती है। पोली कॉटन फैब्रिक को बनने के लिए करीब 65 फीसदी कपास और 35 फीसदी पॉलिएस्टर का इस्तमाल किया जाता है। जिसकी मदद से यह फैब्रिक अन्य फैब्रिक के मुकाबले ज्यादा चमकती है। डॉट निक फैब्रिक की वजह से बने हुए इस फैब्रिक में खिलाड़ियों को काफी आराम मिलता है। पोली कॉटन को बनने के लिए जीएसएम 160 से 170 तक का इस्तमाल किया जाता है।
तीन लेयर से बने फैब्रिक का इस्तमाल कर बनती है क्रिकेटरों की यूनिफॉर्म
पोली कॉटन फैब्रिक का इस्तमाल न केवल क्रिकेट में किया जाता है बल्कि इसका इस्तमाल बास्केटबाल, वॉलीबाल, रग्बी, बैडमिंटन, रनिंग जैसे कई अन्य खेलों में भी किया जाता है। हालांकि, क्रिकेट के लिए एयर निट या एयर मेश फैबरिक का इस्तमाल होता है। यह फैब्रिक काफी ज्यादा हल्का होता है। यह फैब्रिक तीन लेयर में मौजूद होता है, जिससे प्लेयर्स को आसानी से गेम खेलने में मदद मिलती है। इससे लेयर में होने की वजह से सैंडविच फैब्रिक भी कहा जाता है।