Homeराजनीतितेज प्रताप यादव ने पत्रकार को दौड़ाया, कहा "कैमरा-माइक...

तेज प्रताप यादव ने पत्रकार को दौड़ाया, कहा “कैमरा-माइक बाहर रख कर आइए”

“तेजप्रताप यादव ने इंटरव्यू लेने आये पत्रकार से कहा कि अपना कैमरा और माइक बाहर रख कर आओ। ये सुनकर पत्रकार उनके आवास से भाग खड़ा हुआ।”

Tej Pratap yadav

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव आजकल चर्चा में बने हुए हैं। कभी वह अपनी ही पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता को कमरे में बंद कर के पीटने को लेकर चर्चा का विषय बनते हैं तो कभी अपनी ही पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा के कारण। ऐसे में एक पत्रकार उनका इंटरव्यू लेने पहुँचा। तो तेजप्रताप यादव ने उसे दौड़ा लिया। इतना कर के उनका मन नहीं भरता तो उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनवाया।

बता दें कि यह वीडियो उन्होंने स्वयं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ओर शेयर किया है जिसमें वह पत्रकार दौड़ता नज़र आ रहा है। वीडियो में वह पत्रकार को दौड़ाते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि इस पत्रकार का अपना यूट्यूब चैनल है।

पत्रकार तेजप्रताप यादव का इंटरव्यू लेने उनके आवास पर गया था। उसने तेजप्रताप से पूछा कि क्या आप नाराज़ हैं। इस बात के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि आप अपना कैमरा और माइक पहले बाहर रख कर आइये।

इतना सुनते ही पत्रकार को थोड़ा डर लगा। जैसे तैसे वहां से निकला और अपनी कार में बैठकर फ़ुर्र हो गया। लेकिन तेज प्रताप यादव में कुछ दूर तक उसका पीछा किया।

तेजप्रताप यादव वीडियो बनाते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संस्थापक जीतन राम माँझी के यहाँ पहुंचे। वीडियो में उन्होंने दिखाया कि उक्त पत्रकार की गाड़ी वहाँ लगी हुई है। तेजप्रताप यादव का कहना है कि जीतन राम माँझी के यहाँ से उनके विरुद्ध साजिश रची जा रही है।

सूत्रों के अनुसार तेज प्रताप यादव ने यह दावा किया है कि यह पत्रकार वही है जिसने पहले उन्हें बदनाम करने की कोशिश की थी।

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अभी तक राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा नहीं दिया है।

Pawan Kumar
Pawan Kumar
ख़बरों से खेलने का शौक है. कुछ करने का जुनून है, तभी जिंदगी में सुकून है. पिछले 4 सालों से पत्रकारिता को अपना हमसफ़र बना चुका हूं.. आप तक हर खबर जल्दी पहुंचाने का निर्णय ले चुका हूँ ॥

Latest Posts