भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में कल यानी की 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महा मुकाबला होने वाला है। इस माह मुकाबले के लिए दोनों ही क्रिकेट टीम में अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई है। जहां एक तरफ भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल मैदान पर उतरने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर पाक क्रिकेट टीम के ऊपर लगातार दबाव बनता जा रहा है। पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा का दबाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर था तो वहीं अब शुभमन गिल का भी दबाव उन पर पड़ गया है। बता दे आपको कि इस कारण पत्र क्रिकेट के गेंदबाज काफी ज्यादा डर गए हैं। और अपने इस दर को कम करने के लिए पाकिस्तान के स्पिनर्स ने काफी देर तक यह काम किया है। तो आईए जानते हैं इस काम के बारे में आगे के आर्टिकल में।
पाक स्पिनर्स के छूटे पसीने, करते नजर आए यह काम, रोहित–विराट के बल्ले से घबराए पाक स्पिनर्स
भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय मौजूद खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां विराट कोहली ने अपना दमदार प्रदर्शन किया था और उनके साथ ही केएल राहुल ने भी एक शानदार पारी खेली थी। तो वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मैच में रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन पारी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इसके बाद से पाक स्पिनर्स की परेशानियां बढ़ाते हुए नजर आ रही है। और अपनी इन्हीं परेशानी को कम करने के लिए पाकिस्तान स्पिनर्स ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया है। पाक के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान इफ्तिखार अहमद ने अपने बैट्समैन के लिए बल्लेबाजी नही करी है। उन्होने ने नेट प्रैक्टिस के दौरान बॉलिंग कोच के निगरानी में अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करी है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रहा है पलड़ा भारी, आईसीसी में हराया है टीम इंडिया को कई बार
बताते हैं आपको कि भारतीय क्रिकेट टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच में अभी तक 134 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी रहा है। इन 134 वनडे माचो में पाकिस्तान में 73 वनडे मैच अपने नाम की है तो वही भारत ने 56 मैच अपने नाम दर्ज किए है। हालांकि, भारतीय टीम ने पिछले 10 वनडे मैचों में पाक को हराया है। और इनसे से 7 वनडे अपने नाम दर्ज किए है। पाक को सिर्फ दो मैचों में जीत ही नसीब हुए है।