बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान यानी शाहरुख खान ने हाल ही में अपना 58वा बर्थडे सेलिब्रेट किया है। किंग खान के बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से कई लोगो ने शिरकत करी थी। तो वही, उन्होंने ने डंकी का टीजर भी अपने बर्थडे वाले दिन पर आउट किया था। अब हाल ही में वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार शाहरुख खान जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म द आर्चीज को लेकर चर्चाओं में आए हैं। बता दे आपको की जोया अख्तर की द आर्चीज फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह की बेटी सुहाना खान खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना आज आउट कर दिया गया है। जिसको देखकर लोगो को शाहरुख खान की याद आने लगी है।
आउट हुआ सुहाना, अगस्तय, खुशी का नया गाना, दिखी बेहतरीन केमिस्ट्री
‘द आर्चीज’ का पहले सुनो सॉन्ग आउट हुआ था। तो वही, अब जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही द आर्चीज का अब एक और नया गाना ‘वा वा वूम’ रिलीज कर दिया गया है। यह सॉन्ग एक परफेक्ट डांस नंबर है, जिसकी धुन पर आप खुद को नाचने से नही रोक पाएंगे। इस डांसिंग सॉन्ग में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर की मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
अगस्त्य नंदा को देख आए लोगो को किंग खान की याद
द आर्चीज के न्यू सॉन्ग ‘वा वा वूम’ गाना एक डांसिंग सॉन्ग है, जिस पर अगस्त्य, सुहाना और खुशी जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए है। अगस्त्य खाना गिटार बजा रहे है वही सुहाना और खुशी नी लेंथ ड्रेस में एक नंबर डांस करते हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही गाने में अगस्त्य के एक स्टेप को देखकर लोगो को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की याद आ गई है। गाने में अगस्त्य ने किंग खान का सिग्नेचर पोज रीक्रिएट किया है। बता दे आपको की द आर्कीज फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर 2023 को स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर के साथ ही मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है।