Homeखेलटेस्ट में हुए फ्लॉप, वनडे में संकटमोचक बनकर उभरे...

टेस्ट में हुए फ्लॉप, वनडे में संकटमोचक बनकर उभरे केएल राहुल की शानदार पारी से मिली टीम इंडिया को जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम से हो गया है। यहां खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर ये दिखा दिया कि वो क्यों वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 1 टीम है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरी टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाज और वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को दूसरे ओवर में ही ब्रेक थ्रू दिलवाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद मार्श और स्मिथ की जोड़ी ने कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला लेकिन फिर भारतीय कप्तान की सुझभूज और विकेट के पीछे केएल राहुल के शानदार कैच की वजह से स्टीव स्मिथ आउट हो गए। जिसके बाद ताश के पत्तो की तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी महज 188 रनों पर ढेर हो गयी। मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के स्पेल की वजह से टीम इंडिया ने मैच में वापसी की और मिचेल मार्श जो कि बेहद खतरनाक दिख रहे थे उनके साथ किसी की भी साझेदारी बनने नही दी।

Amar ujala

यही वजह रही कि ऑस्ट्रेलिया टीम महज 188 रनों पर ऑल आउट हो गयी। मिचेल मार्श ने 81 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन वो भी कारगर साबित नही हुई। अब टीम इंडिया को टारगेट चेस करना था 189 रनों का दिखने में तो वानखड़े स्टेडियम में ये टारगेट काफी आसान लग रहा था। लेकिन भारतीय टीम के दिमाग में ये बात भी थी कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज काफी खतरनाक है। यही कारण रहा कि भारतीय टीम के महज 16 रनों पर 3 विकेट गिर गए। कोहली, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में फंस गयी। इसके बाद केएल राहुल आये पांचवे नंबर पर और उन्होंने शुभमन गिल के साथ थोड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश की परंतु गिल और उसके बाद कप्तान पांड्या के आउट होते ही टीम इंडिया मुश्किल में फंस गयी और उसके 5 विकेट 83 रनों पर गिर गए।

अब 100 रनों से ऊपर की दरकार और क्रीज़ पर आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे केएल राहुल और जडेजा। दोनों ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर के नज़दीक पहुंचाया और 108 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम ने ये मैच जीत लिया। केएल राहुल ने 75 नाबाद और जडेजा ने 45 नाबाद बनाये। टेस्ट में फ्लॉप लेकिन वनडे में राहुल संकटमोचक बनकर उभरे और सभी आलोचकों को जवाब भी दिया। भले ही रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच मिला हो लेकिन राहुल की पारी ने सभी का दिल जीत लिया।

Latest Posts