साफ़-सफाई का महत्व क्या होता है इसका अंदाज़ा हम इस बात से लगा सकते है कि एक समय दुनिया को झकड़ने वाली बीमारी कोरोना से लड़ने में साफ़ सफाई का भी एक अहम योगदान है। दुनिया में ज्यादातर लोगो के लिए अब साफ़ सफाई काफी जरुरी होगयी हैं। कई भी गन्दगी देख उनको अच्छा नही लगता। ऐसे में घर में सफाई रखन बेहद अहम हो जाता है। अगर हम साफ़ सफाई रखते है तो घर में कीटाणु और बीमारी से हम बचे रहते है। इसके लिए हम कई तरह की चीज़ो का इस्तेमाल करते है जिससे हम घर के फर्श और अन्य जगहों की चीजों की तो सफाई कर लेते है लेकिन अक्सर खिड़कियां और दरवाजों में लगे काँचों को साफ करना भूल जाते है। जिसकी वजह से उसपर धूल और मिट्टी जमने लगती है और बाद में वो साफ़ होने में काफी दिक्कत होती है। हमारी नेगलिजेंसी की वजह से ही घर के दरवाज़े और काँच पर लगी धूल घर के लुक को खराब कर देते है। आज हम आपको सस्ते और बेहद आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से घर में लगे काँच, दरवाज़े और खिड़कियां साफ़ कर सकेंगे।
सबसे आसान तरीका बेकिंग सोडा और सिरका
घर में लगे खिड़की, दरवाजे और काँच पर लगी धूल को हटाने के लिए आपको कोई महंगे क्लीनर की जरुरत नही। बस घर के ही किचन में जाकर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले एक सॉफ्ट और साफ़ कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाकर कांच पर रगड़ें और उसके बाद एक सूती कपड़े को लेकर पानी से अपने घर में लगे कांच को साफ कर लें। इसको करने के बाद आपका घर का काँच एकदम नया जैसे चमकने लगेगा।
इसके इलावा एक और तरीका है जिससे आप घर के काँच साफ़ कर सकते है, वो है सिरका। सबसे पहले सिरके को एक स्प्रे बोतल में भर ले और उसके बाद काँच पर स्प्रे कर दे फिर तुरंत साफ कपड़े से पोंछ लें। आपका काँच बिल्कुल ब्रांड न्यू हो जायेगा।
कुछ अन्य तरीके
हम घर पर बर्तन धोने के लिए डिशवॉश का इस्तेमाल करते है लेकिन आप घर के काँच और दरवाजे भी इससे साफ़ कर सकते है। सबसे पहले स्प्रे बोतल में डिशवॉश को थोड़ा भरलें उसके बाद जहाँ भी गन्दा है वहां स्प्रे कर दें। तुरंत स्प्रे के बाद साफ़ कपड़े से पोछ ले और आपका काँच एक दम साफ़ हो जायेगा।
इसके इलावा नमक का इस्तेमाल से भी आप घर के काँच साफ़ कर सकते है। पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर घोल बना लें और फिर गंदे काँच पर छिड़क दे और साफ़ कपड़े से पोछ लें। काँच एकदम साफ़ हो जायेंगे।