दुनिया में बहुत से लोग बहुत साफ सफाई प्रिय होते हैं। उनको कहीं भी गंदा अच्छा नहीं लगता है। वे जहां भी कोई गंदगी देखते हैं तो उसे साफ करके ही दम लेते हैं। ये बात सही भी है कि घर की रोजाना साफ सफाई करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि गंदगी से घर में किटाणु हो जाते हैं जो कई बीमारियों के कारण बनते हैं। हम घर के फर्श और अन्य जगहों की, चीजों कि सफाई तो कर लेते हैं लेकिन खिड़कियों और दरवाजों में लगे काँचों को साफ करना बड़ा मुश्किल होता है और हमें काफी मशक्कत करनी पडती है। कांच कि खिड़कियां और दरवाजे बहुत जल्दी गंदे भी हो जाते हैं और अच्छे से साफ नहीं होने पर वे बहुत गंदे दिखाई देते हैं जिससे हमारे घर की शोभा खराब होती है। अक्सर लोग कांच साफ करने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी वे साफ नहीं हो पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसे शानदार तरीके जिनसे आप कांच को एकदम नए की इटरह चमक सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वे तरीके-
बेकिंग सोडा और सिरका
लगभग सभी घर के किचन में बेकिंग सोडा अवश्य मिल जाता है। इसका एक फायदा ये भी है कि इसको घर की खिड़की दरवाजों में लगे काँचों को साफ करने में उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिये एक मुलायम कपड़े पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाकर कांच पर रगड़ें और उसके बाद एक सूती कपड़े और पानी से उस कांच को साफ कर लें। इससे वे नए जैसे चमकने लगेंगे।
बेकिंग सोडे के अलावा सिरके के इस्तेमाल से भी घर में लगे कांच को साफ किया जा सकता है। इसके लिए सिरके को एक स्प्रे बोतल में भ लें औ जब भी सफाई करनी हो तब कांच पर इसका स्प्रे करके साफ कपड़े से पोंछ लें। कांच बिल्कुल नए हो जाएंगे।
डिशवॉश और नमक
रसोई में बर्तन धोने के लिए उपयोग होने वाले डिशवॉश का उपयोग भी कांच साफ करने के लिए किया जा सकता है। इसको यूज में लाने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ इस डिशवॉश को भर लें और जहां भी कांच गंदा हो वहाँ इसको छिड़क दें। उसके बाद कांच को साफ कपड़े से पोंछ लें कांच बिल्कुल चमाचम हो जाएगा।
इसके अलावा नमक के इस्तेमाल से भी कांच साफ हो सकता है। इसके लिए पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर घोल बना लें और उस घोल को गंदे कांच पर डाल लें और कपड़े से साफ कर लें। कांच एकदम साफ हो जाएगा।