टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 17वा सीजन शुरू हो गया है। बिग बॉस 17 को भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के द्वारा होस्ट किया जा रहा है। इस शो को अब तक लगभग तीन हफ्ते होने वाले है। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान खान को बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स को अच्छे से डांट लगाते हुए नजर आए है। सलमान खान ने पहले टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय, अभिषेक और समर्थ इन तीनों के लव ट्रायएंगल के ड्रामा पर जमकर क्लास ली। उसके बाद भाईजान ने बिग बॉस के बनाए गए नियमो को तोड़ने के लिए विक्की जैन और इस कंटेस्टेंट की भी जमकर क्लास ली। और उन्हें घर से बाहर कर देने को कहा है। तो आईए जानते है पूरी बात को आगे के आर्टिकल में।
क्या सच में होंगे विक्की बिग बॉस के घर से बेघर, इस गलती की मिलेगी उन्हें सजा
बिग बॉस सीजन 17 का हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड आउट हुआ है। जिसमें सलमान खान ने घर वालो के द्वारा करो गई गलतियों से परदे उठाते हुए उन्हें उनकी गलती बताई है। बता दे आपको की बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन से कई सवाल सलमान खान ने किए है। सलमान खान ने विक्की से पूछा है क्या उन्होंने ने घर में आने से पहले नील भट्ट से बात की थी। जिसका विक्की ने जवाब देते हुए कहा है कि हा घर में आने से तीन या चार दिन पहले नील को फोन किया था। जिसपर सलमान खान अंकिता से उनके पति विक्की जैन की इस हरकत के बारे में पूछते है। अंकिता ने कहा है की हां उनको इस बारे में बाद में पता चला था।
नियमो के उलघन पर हों सकते है विक्की बाहर, यह कंटेस्टेंट भी होगा घर से बेघर
बता दे आपको की बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सना खान एक वकील और है अंकिता और विक्की के इस रूल ब्रेक पर कहती हैं कि वायकॉम के पास राइट है कि वह विक्की को शो से बाहर कर सकते है। क्योंकि रूल के मुताबिक, आप किसी भी कंटेस्टेंट से आने से पहले बात नही कर सकते है। हालांकि, अभी यह साफ नही हो पाया है कि विक्की जैन को उनकी इस गलती की सजा में क्या घर से बेघर किया जायेगा या फिर उन्हे एक मौका दिया जायेगा। तो वही, इस हफ्ते बिग बॉस 17 के घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट मनस्वी को बताया जा रहा है। बीते हफ्ते मनस्वी ने बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री करी थी। मनस्वी का घर से बाहर होना मात्र एक बात कही जा रही है। अभी इस बात पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।