Breaking News

आईपीएल के सबसे बड़े कंजूस गेंदबाज है यह पांच खिलाड़ी, नही देते है आसानी से एक भी रन

इंडियन प्रीमियर लीग भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में काफी ज्यादा फेमस है। आईपीएल के चाहने वाले दुनिया भरसे लोग भारत में यह मैच देखने के लिए आते है। और अपने अपने फेवरेट स्टार क्रिकेटरों को सपोर्ट करते हुए नजर आते आज। भारत में क्राइसेक का इतिहास काफी पुराना है। भारत में गली गली में खेले जाने वाले इस खेल में लोगो का जुनून साफ देखने को मिलता है। लेकिन इस आईपीएल में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अन्य खिलाड़ियों को रन बनने में कड़ी मशक्कत करवाते है। आज हम आपको आईपीएल के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने ने हमेशा से ही इस लीग में अपनी कंजूसी दुनिया को दिखाया है। इनकी इसी कंजूसी की वजह से आज यह सभी खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक साबित हुए है। तो आइए जानते है इन सभी पांच खिलाड़ियों के बारे में जो रन देने के लिए माने जाते है सबसे बड़े कंजूस।

डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ऑस्ट्रेलिया टीम के सहायक कोच बने - daniel  vettori appointed assistant coach of australia team-mobile

सबसे पहले कंजूस खिलाड़ियों की लिस्ट में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डेनियल विटोरी ने अपने गेंदों से सबसे कम रन दिए है। और उनके नाम आईपीएल के 27 मैचों में 6.56 की इकोनॉमी से रन देखने को मिले है।

अनिल कुंबले

क्रिकेटरअनिल कुंबले के पास हैं करोड़ों की धन-दौलत, जानिए कितनी संपत्ति के  हैं ये मालिक - NamanBharat

दूसरे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले आते है। उन्होने ने आईपीएल मैचों में 42 मैच खेले है, जिसमे उनकी 6.58 की इकोनॉमी से रन देखने को मिले है। अनिल ने अपने आईपीएल करियर में 45 विकेट झटके है।

ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell Health News Update: Australia star all-rounder Glenn Maxwell  to take break from cricket | ग्लेन मैक्सवेल को मानसिक समस्या की शिकायत,  क्रिकेट से कुछ दिन दूर रहेंगे - Dainik Bhaskar

आईपीएल के कंजूस गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आते है। जिन्होंने ने अब तक आईपीएल के 14 मैचों खेले है। जिसमे में 6.61 की इकोनॉमी से उन्होंने ने रन दिए है और 12 विकेट लिए है।

राशिद खान

IPL 2022 Winner News: Rashid Khan Shares The Secret Of Gujarat Titans  Victory - ये मेरा बेस्‍ट है! गुजरात टाइटंस ने कैसे जीता आईपीएल का खिताब, राशिद  खान ने खोला सीक्रेट

आईपीएल गेंदबाजों के लिस्ट में चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम आता है। जिन्होंने ने आईपीएल में अब तक 109 मैच खेले हैं। जिसमें 6.67 की इकोनॉमी से उन्होंने ने रन दिए हैं।

मुथैया मुरलीधरन

Muttiah Muralitharan Birthday: फिरकी का वो जादूगर, जिसका सबसे ज्यादा विकेट  लेने का रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया - Muttiah Muralitharan Birthday:  The magician of spin, whose record ...

पांचवे नंबर पर आने वाले मुथैया मुरलीधरन ने आईपीएल में कुल 66 मैच खेले है। जिसमे उन्होंने ने 6.68 की इकोनॉमी से रन दिए है और 63 विकेट अपने नाम किए है।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *