देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बाजार के 85 फीसदी हिस्से पर अकेले टाटा मोटर्स का कब्जा है. इसके बाद बाकी हिस्से पर MG और Hyundai जैसी कंपनियां स्थापित हैं.
Tata ने हाल ही में अपनी Tiago EV और Tigor EV के अपडेटेड वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही Tata Nexon EV Max को भी लॉन्च किया गया. इन दोनों कारों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं चीनी कंपनी BYD ने भी अपनी नई Auto 3 (BYD Atto 3) इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. इसके फीचर्स कमाल के हैं.
Tata Tigor EV
नई टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार की कीमत 12.50 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये तक है. इस इलेक्ट्रिक कार में 26 kWh लिक्विड-कूल्ड हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी पैक मिलता है. इस बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद आप इस कार को 315 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में Tata की ZConnect तकनीक उपलब्ध है.
Tata Tiago Electric
Tata Tiago देश की सबसे सस्ती 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसे चार ट्रिम्स में लॉन्च करा गया है, जिसकी कीमत 8.5 लाख रुपये से शुरू होकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है. इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. इसमें 19 kWh से लेकर 24 kWh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसमें आपको 250 किमी से 315 किमी की रेंज दी गई है.
Tata Nexon EV Max
Tata ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Prime को जुलाई 2022 में लॉन्च किया था. इस कार की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 17.50 लाख रुपये तक जाती है. इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 315 किमी तक आसानी से चलाया जा सकता है.
वहीं, इस कार के अपडेटेड मॉडल Nexon EV Max में 40 kWh का बैटरी पैक दिया जा रहा है. इसमें आपको 437 किमी की रेंज दी गई है. इस ईवी की कीमत 18 लाख से लेकर 20 लाख तक जाती है.
BYD Atto 3
BYD ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Atto 3 लॉन्च कर दी है. यहां यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये रखी गई है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से करी जाएगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60 kWh BYD Blade बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज पर 521 किलोमीटर की रेंज देती होती है. इस सेगमेंट में इस कार की रेंज सबसे अधिक है. BYD Atto 3 महज 9 सेकंड में 0 से लेकर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.