भारत के बड़े त्योहार में से एक करवाचौत सभी शादीशुदा औरतों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। दिवाली से कुछ ही दिनों पहले आए इस त्योहार को लोग बेहद खुशी और धूमधाम से मनाते है। जिसके साथ ही ये पूरे देश भर में आज 1 नवंबर को बनाया जा रहा है। देशभर की हर शादीशुदा महिला अपने पति की लंबी उमर की कामना कर अपने पतियों के लिए व्रत रखती है। तो वही पूरा दिन व्रत रखने के बाद चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ती है। बॉलीवुड की भी ऐसी कई हसीनाएं है। जो अपने पतियों के लिए करवाचौत का व्रत रखती है। तो वह बॉलीवुड की मुस्लिम अभिनेत्री भी अपने पति के लिए धूम धाम से सज सवर के अपने पतियों की पूजा पाठ करती है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते है।
मुस्लिम होने बावजूद पति के लिए रखती व्रत
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू के साथ शादी करो थी। मुस्लिम के के बावजूद भी एक्ट्रेस अपने पति के लिए करवाचौत का व्रत मानती है। जिसके बाद नाम आता है बॉलीवुड की हसीन और हॉट एक्ट्रेस में से जानी जाती एक्ट्रेस दीया मिर्जा का जिन्होंने साल 2021 में वैभव रेखी के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई थी। बताते चले की बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा मुस्लिम होने बाद भी पति के लंबाई उम्र ले लिए व्रत रखती है। बॉलीवुड के संजू दादा की पत्नी मान्यता दत्त भी मुस्लिम है और वह पति संजय दत्त के लिए व्रत रखती है। मान्यता दत्त का शादी से पहले नाम दिलनशीं शेख था। लेकिन शादी के बाद हिंदू धर्म में आने के बाद नाम मान्यता रख दिया गया था।
पति के हाथों पानी पीकर तोड़ेंगी व्रत
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री आमना शरीफ ने साल 2013 में अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर के साथ साथ फेरे लिए थे। तो वही शादी के हर साल बाद एक्ट्रेस अपने पति अमित कपूर के लिए करवाचौत का व्रत अमित कपूर की लंबी उमर के लिए रखती है। आज यानी की 1 नवंबर को सभी शादीशुदा औरते अपने पति के लिए व्रत रख रही है। साथ ही वह पूरा सज सवर के चन्नी से चांद को देखने के बाद अपने पतियों के हाथ से पानी पी कर अपना व्रत तोड़ती है।