आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलने वाली है। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने इस मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवंथ की लिस्ट जारी कर दी गई है। यह 11 खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ महा मुकाबले में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दे आपको कि एशिया कप में जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करके ट्रॉफी को अपने नाम किया था, तो इस बार भी उनसे वैसा ही शानदार प्रदर्शन की अपेक्षा वर्ल्ड कप में भी करी जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच काफी देखने लायक होने वाला है। साथ ही इस महामुकाबले में यह देखना होगा कि दोनो टीमों में कौन सी टीम यह महामुकाबला अपने नाम करेंगी। क्योंकि अभी तक दोनो ही टीमें अपने दोनो मुकाबलों में विजई टीम बनाकर उभरी है।
पाक के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग, देंगे रोहित शर्मा का साथ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। बता दे आपको की शुभमन गिल पाक टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपना कमबैक करने वाले है। वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल को हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। और साथ ही उन्हें प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है।
मिडिल ऑर्डर और गेंदबाज के लिए चुने जाएंगे यह भारतीय खिलाड़ी
बता दे आपको की मिडिल ऑर्डर पर चार नंबर पर श्रेयस अय्यर, पांच नंबर पर केएल और उनके बाद ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या छह नंबर पर खेलते हुए नजर आयेंगे। तो वही, साथ नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आयेंगे। तो वही, बात करे अगर गेंदबाजों की तो कुलदीप यादव का भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना तय है। स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाज साबित हो सकते हैं। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को गेंदबाजों के लिए चुना जाएगा।
यह भारत के प्लेइंग इलेवन टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।