Breaking News

अफगानिस्तान के साथ खेलने को मिलेगा इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को, ऑस्ट्रेलिया के साथ नही मिला था मौका 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का कल पांचवा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ था। इस मुकाबले में जीत भारत के हाथ लगी थी। भारतीय टीम के धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया टीम के किसी भी खिलाड़ी को 50 रन का भी आंकड़ा अकेले पार नहीं करने दिया था। और कांगरू की पूरी टीम को मात्र 199 रन पर ही समेट दिया था। हालांकि, बैटिंग के दौरान भारत को शुरू में ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाजों की बुरी मार खाने को पड़ा था। जिसके चलते टीम ने अपने तीन अहम विकेट को शुरुआत में ही गवां दिया था। हालांकि, बाद में मैदान पर आए विराट कोहली और केएल राहुल ने अपना योगदान देकर भारतीय टीम को एक सफल स्कोर बनने में मदद करी। दोनो ही खिलाड़ी ने 165 रन की साझेदारी करी थी। तो वही, अब हाल ही में टीम इंडिया से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है की टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को हटाकर अब नए खिलाड़ियों को अगले मैच के लिए मौका दिया जाने वाले है। तो आइए जानते है इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हे मिलने वाला है अगले मैच में मौका।

भारत का अगला मैच होगा अफगानिस्तान के साथ में, मिलेगा इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को मौका

बता दे आपको की भारत अपना दूसरा वनडे इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ खेलने वाला है। यह वनडे दिल्ली में होगा, जिसमे भारत के तीन नए खिलाड़ियों को मौका दिया जायेगा। यह तीनों खिलाड़ी पहले वनडे यानी की ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में नही खेले थे। इन तीनों भारतीय खिलाड़ी का नाम शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव है।

शुभमन गिल

World Cup 2023: शुभमन गिल को हुआ डेंगू रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध - Shubman Gill tests positive for dengue doubtful for Sunday World Cup game against Australia

ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में शुभमन गिल बीमार होने की वजह से बाहर हुए थे। तो वही, अब हाल ही में खबर आई है स्टार ओपनर शुभमन गिल अब सही हो गए है। और वह अब अफगानिस्तान के साथ मैच खेल सकते है।

मोहम्मद शमी

Mohammad Shami is a few steps away from creating a new record in Test cricket most wicket in test cricket टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान रचने से चंद कदम दूर हैं मोहम्मद

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में अफगानिस्तान के साथ हो रहे 11 अक्टूबर को वनडे में मौका मिल सकता है। खबर है की उन्हें यह मौका जरूर मिलेगा क्योंकि उन्होंने ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में अपनी हैट्रिक अफगानिस्तान के खिलाफ ही लगाई थी।

सूर्यकुमार यादव

वनडे में सूर्यकुमार यादव को क्यों मिल रहे हैं मौके पर मौके? कप्तान रोहित शर्मा का जवाब सुन हैरान रह जाएंगे | Rohit sharma back suryakumar yadav in odi says he is

बता दे आपको जब वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया तैयार करी जा रही थी तब बीसीसीआई ने यह कहा था कि भारत के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से एक फिनिशर की भूमिका को निभाते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुकर यादव को यह मौका श्रेयस अय्यर के बाहर होने की वजह से भी मिल सकता है। हालांकि, अब देखना होगा कि अफगानिस्तान के साथ 11 अक्टूबर को कौन से खिलाड़ी लेकर टीम इंडिया उतरेगी।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *