दुनिया कई अजूबों से भारी हुई है और कई अजूबे ऐसे भी हैं जो बेहद रहस्यमयी हैं। इनके अलावा कई घटनाएँ ऐसी भी हैं जो सबको हैरत में डाल देती हैं। अमरीका के पेन्सिलवेनिया में एक शहर ऐसा भी है जो लगता 60 साल से जल रहा है। यहाँ से सभी लोग जा चुके हैं। यह आग साल 1962 में शुरू हुई थी और इसको बुझाने के भी काफी प्रयास किए गए थे लेकिन आग अभी तक भी नहीं बुझ सकी है। इस शहर का नाम सेंट्रलिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये आग जमीन के नीचे लगी हुई है। इस जमीन की दरारों से बहुत जहरीली गैसें निकलती हैं और सूत्रों के मुताबिक ये आग अगले 100 सालों तक नहीं बुझ पाएगी और जलती रहेगी।
इस तरह ये शहर हुआ वीरान और सुनसान
सेंट्रलिया नामक ये शहर अमरीका के पूर्वी तट पर स्थित पेन्सिलवेनिया राज्य में मौजूद है। ये शहर अपनी खदानों के लिए बहुत मशहूर था और यहाँ बड़ी मात्रा में खनन का काम होता था। एक दिन मई 1962 में एक कचरे के ढेर में आग लग गई थी और ये आग धीरे धीरे फैलती गई और जमीन के हजारों फीट नीचे स्थित कोयले की खदान में पँहुच गई। बस तभी से ये आग नहीं बुझ सकी है और अब भी जारी है।
इस आग को बुझाने के कई प्रयास किए गए लेकिन कोई भी इसमें सफल नहीं हो पाया और ये आग अभी तक जारी है। यहाँ की जमीन से कार्बनमोनोऑक्साइड जैसी और भी कई खतरनाक जहरीली गैसें लगातार निकलती रहती हैं जिसकी वजह से यहाँ रहना मुश्किल हो जाता है और इसी कारण से सभी लोग यहाँ से जा चुके हैं और अब केवल यहाँ 5 लोग रहते हैं।
1981 में खाली होने लगा था शहर
इस शहर में आग साल 1962 में लगी थी और लगभग 20 साल बाद तक भी यहाँ लोग रहते थे। साल 1981 में एक 15 साल का लड़का अपने घर के पीछे खेल रहा था और तभी अचानक से आई जमीन में दरार के कारण वह नीचे धंसने लगा लेकिन उसको बचा लिया गया। उसी घटना के बाद से लोगों को यहाँ रहना सही नहीं लगा और वे यहाँ से पलायन करने लगे। इसके बाद साल 1983 में सरकार ने सभी लोगों को वहाँ से दूर भेज दिया लेकिन 5 लोगों ने वहाँ से जाने पर असहमति जताई और वे अब यहीं रहते हैं। इस शहर में लोकल ट्रांसपोर्ट बंद है और ये भूतिया स्थान बनने की कगार पर है।