Homeटेक्नोलॉजीये इलेक्ट्रिक कार मिल रही सैमसंग के फोन से...

ये इलेक्ट्रिक कार मिल रही सैमसंग के फोन से भी सस्ती, जानें कौन सी है ये कार और क्या है कीमत?

पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे है और लोगों के लिये अब अपने वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि उनलों हमेशा पेटोल डीजल की कीमतों की फीक लगी रहती है। इसलिए पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। अक्सर देखा जाता है कि इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें काफी ज्यादा होती हैं वहीं कहीं पर इनकी कीमत कुछ कम भी होती हैं।

लेकिन आज हम आपको यहाँ एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत एक सैमसंग के स्मार्टफोन से भी कम हैं। जी हाँ आपने सही सुना है, ये इलेक्ट्रिक कार एक फोन की कीमत से भी कम दम में बेची जा रही है। इस कार को मैन्यफैक्चर लकरने वाली कंपनी का नाम electricKar है। इस कार को K5 नाम दिया गया है और इसको कंपनी द्वारा क्वाड्रिसाइकिल के तौर पर पेश किया गया है यानी इसमें दो लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

8 घंटे में पूरी चार्ज होगी कार

कंपनी के अनुसार इस नई इलेक्ट्रिक कार K5 की स्पीड 40 km/h से भी ज्यादा है। कंपनी ने ये भी कहा है कि एक बार इसको चार्ज करने पर इसकी रेंज 52km से 66km के बीच होती है यानि ये 52 से 66 किमी तक चल सकती है। इसको पूरा चार्ज करने के लिए कम से कम 8 घंटों की आवश्यकता होती है। हालांकि इस कार को अभी चीन में बेचा जा रहा है और इसे Alibaba के जरिए बेचा जा रहा है। वहीं भारत में अभी इसके मिलने की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कितनी है इस कार की कीमत

बात इसकी कीमत की करने से पहले ये बताना आवश्यक है कि सैमसंग ने अभी हाल ही में अपने नए फोन Galaxy Z Fold4 को लॉन्च किया है। इस मॉडल की कीमत भारत में लगभग 1,85,000 रुपये रखी गई है। अब बात करें कार की कीमत की तो इसको कंपनी ने मात्र 2,100 डॉलर (लगभग 1,65,000 रुपये) में उतारा है। गौरतलब है कि ElectricKar को Regal Raptor Motors प्रोड्यूस करती है और ये मैन्युफैक्चरर इलेक्ट्रिक कार और बाइक बनाने के लिए प्रसिद्ध है।

हालांकि इस कार को अभी लाइसेंस नहीं दिया जा सकता है जिस वजह से इसे सभी देशों में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। किसी भी देश में इसे उपयोग करने के लिए पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी।

Latest Posts