आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अब तक 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन तेरा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अभी तक अपने दो मुकाबले खेले हैं। और इन दोनों ही मुकाबले में अपनी विपक्ष यह टीम से करारी हार का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को करना पड़ा है। अपनी हार की वजह से पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन रह है चुकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस बार अंक तालिका में दसवें स्थान पर है। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फैंस ने टीम से वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भी पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी है। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगारू टीम के फैंस अब इस वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम से वापस से उम्मीद जगा सकते हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में अब उनका टोटल खिलाड़ी वापस से आने वाला है। यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा इक्का है। और दूसरी टीमों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कर रहा है यह खिलाड़ी अपना कमबैक, घातक साबित होगा अन्य टीमों के लिए
पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुके ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड कप में बुरी तरह से प्रदर्शन कर रही है। जिसके कारण टीम के फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए है। बता दे आपको की अब टीम की तरफ से एक खुशखबरी सामने आई है और बताया जा रहा है की टीम का राजा एक बार फिर से अपने बल्ले का जादू दिखने के लिए टीम में शामिल होने वाला है। यह घातक खिलाड़ी वर्ल्ड कप से शुरू होने से पहले चोटिल हो गया था। जिसकी वजह से यह खिलाड़ी टीम से बाहर हुआ। हालांकि, अब यह खिलाड़ी पूरी तरह से ठीक हो चुका है और भारत के लिए रवाना भी हो गया है। इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का नाम है ट्रेविस हेड।
खुद दिया अपने बारे में अपडेट, साउथ अफ्रीका के साथ खेल में हुई थी हैंड इंजरी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ट्रेविस हेड सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते वक्त चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में फ्रैक्चर होने की वजह से वह वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत में शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि अब अपनी हेल्थ अपडेट के बारे में खुद ट्रेविस हेड ने बताया है। उन्होंने ने कहा है की मेरा अब ट्रीटमेंट पूरा हो चुका है। और अब आगे यह देखना होगा कि चोट कैसी रहती है। फिलहाल मैं अपनी टीम से जुड़ने के लिए बेहद ही उत्सुक हूं।