आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दे आपको कि आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत पहले ही एक जीत हासिल कर चुकी है और वह अपनी दूसरी जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी। तो वहीं दूसरी और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने दूसरे मुकाबले में पहली जीत हासिल करने की चाह से मैदान में उतरेगी। अब हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच में भारत के प्लेजंग इलेवन में एक खूंखार क्रिकेटर की एंट्री होने वाली है। इस क्रिकेटर में इतनी क्षमता की है अकेले ही पूरा मैच भारत के नाम करवा दे।
टीम इंडिया में शामिल होगा यह खिलाड़ी, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की बड़ी मुश्किलें
अफगानिस्तान के साथ मैच में टीम इंडिया ने अपना खतरनाक क्रिकेटर को शामिल किया है। बता दे आपको कि जिस क्रिकेटर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है उनका नाम मोहम्मद शमी है। मोहम्मद शमी पहले से ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों के लिए भी हरी घातक साबित हुए हैं। रोहित शर्मा की टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी इक्का का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
तेज गेंदबाज है मोहम्मद शमी, वनडे मैच का है काफी अनुभव
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रफ्तार 140 Kmph से भी ज्यादा है। यही वजह है की कई बार बल्लेबाज उनकी गेंद पढ़ने में नाकाम हो जाता है। और अपना विकेट मोहम्मद शमी के नाम कर पवेलियन वापस लौट जाता है। अफगानिस्तान के साथ आज पेमडे मैच में मोहम्मद शमी आग लगाते हुए नजर आ सकते है, उनके सभी फैंस उनके प्रदर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दे आपको की टीम इंडिया की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक अपने कैरियर में 94 वनडे मैच खेले है, जिसमे उन्होंने ने 171 विकेट लिए हैं। अपनी स्विंग के लिए दुनिया भर मशहूर मोहम्मद शमी हमेशा ही मैदान पर कहर बरपाते हुए नजर आते है।