बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान यानी की सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर हर तरफ सुर्खियों में बने हुए है। सलमान खान को टाइगर 3 फिल्म पूरी तरह से एक्शन दे भरपूर और बेहद ही अलग कहानी के साथ इस बार दिवाली के दिन पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही आउट कर दिया गया था, जिससे सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस ने जमकर सराहा है। तो वही, हाल ही में कैटरीना कैफ के तौलिया वाले एक्शन सीन को भी लोग बहुत पसंद कर रहे है। बता दे आपको की टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। दबंग खान के फैंस ने अपने प्यार से एडवांस बुकिंग में हर किसी को चौंका दिया है। जिस तरह से एडवांस बुकिंग में भाईजान के फैंस टिकट बुक कर रहे है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बहुत जल्द पठान के रिकॉर्ड तोड़ते हुए आयेगी।
क्या सच में टूटेगा पठान का टाइगर 3 के हाथो रिकॉर्ड?
सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइगर 3 में वापस से स्पाई यूनिवर्स के जोया और टाइगर बनकर आ रहे है। जोया जहां पाकिस्तानी जासूस है वही, टाइगर भारत के जासूस है। एक था टाइगर में इन दोनो मुल्कों के जासूस की प्रेम कहानी को दिखाया गया था। जिसके बाद अब यह दोनो वापस से किसी मिशन पर नजर आने वाले है। तो वही, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर 3 ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में कुल 44 हजार 500 टिकटें बुक हो चुकी है। जिसमें से पीवीआर आईनोक्स की 37 हजार टिकटे है। जिस हिसाब से पहले दिन टाइगर और जोया की जोड़ी को देखने के लिए उनके फैंस एडवांस बुकिंग में प्यार दिखाया है। उस हिसाब से टाइगर 3 शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आएगी।
टाइगर 3 की स्टारकास्ट
टाइगर 3 को आदित्य चोपड़ा ने निर्माण किया है, जिसमे सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी नजर आने वाले है। इमरान हाशमी टाइगर 3 में विलेन का रोल निभा रहे है। तो वही, इन सबके अलावा कुमुद मिश्रा, रेवथी, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात भी महत्वपूर्ण रोल्स में नजर आने वाले हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुक खान इस फिल्म में कैमियो में नजर आने वाले है।