बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अपनी शादी की 32वीं सालगिराह मना रहे हैं। हम दोनों की ही प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से काम नहीं है। बता दे आपको की शाहरुख खान ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से हमेशा ही लोगों को अपना दीवाना बनाया है। अपने रोमांटिक अंदाज से फिल्म में चार चांद लगा देने वाले किन खान और आज भी करोड़ो लड़कियां उनकी रोमांस की दीवानी है। तो वही असल जीवन में भी शाहरुख खान ने अपने रोमांटिक होने का कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। किंग खान ने 32 साल पहले गौरी खान के साथ लव मैरिज करी थी और आज यह दोनों ही कपल बॉलीवुड के पावरफुल कपल में गिने जाते हैं।
32 साल बाद शादी के सामने आया यह अनोखा किस्सा, गौरी के भाई ने तानी थी किंग खान पर बंदूक
बता दे आपको की किंग खान जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार है तो वही, गौरी खान भी एक शानदार इंटीरियर डिजाइनर है। दोनो के प्यार का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। शाहरुख खान एक मुस्लिम फैमिली से थे और गौरी एक हिंदू परिवार से। अलग अलग धर्म से होने के कारण गौरी के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद दोनो को एक साथ शादी करने के लिए कई अड़चनों को भी दूर करना पड़ा था। बता दे आपको की एक ऐसा भी समय आया था जब गौरी के भाई ने शाहरुख खान पर बंदूक तान दी थी।
शाहरुख खान ने मनाया था गौरी के परिवार को, सामना भी करना पड़ा भाई की बंदूक से
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान गौरी को पहली ही नजर में अपना दिल दे बैठे थे और उनसे शादी करना चाहते थे। हालांकि, ये सब होना इतना आसान नहीं था। किंग खान ने गौरी के भाई को समझने के लिए उनके पास भी गए थे। लेकिन गौरी के भाई ने तैश में आकर उनके ऊपर बंदूक तान दी थी। बता से आपको की शाहरुख खान एक्टिंग लाइन में थे जिसकी वजह से भी गौरी के परिवार वालो ने माना कर दिया था। तो वही, आज उनके तीन बच्चे है, सुहाना, आर्यन और अबराम।