आजकल सभी लोगों के पास स्मार्टफोन्स हैं और लगभग सभी के पास महंगे फोन होते हैं। आज हम आपको इतने सस्ते फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे। ये फोन मात्र 749 का है। जी हाँ भारतीय बाजार में realme 9i 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है और ये कंपनी का एक सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसके साथ ही इस फोन की सेल शुरू हो गई है और फ्लिपकार्ट पर इस सेल में फोन पर इतना तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है कि इस फोन को मात्र 749 में खरीदा जा सकता है। अगर आप एक शानदार फीचर्स वाला और बजट में ही कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहद शानदार मौका है। तो आइए जानते हैं इस फोन को कैसे 749 में लिया जा सकता है और इस फोन में क्या क्या खसियतें हैं-
क्या हैं realme 9i 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
बात की जाए रियलमी के इस शानदार फोन के फीचर्स की तो realme 9i 5G फोन 6.6 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मिलता है। इसके अलावा इसमें ग्राहकों को मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 का शानदार प्रोसेसर मिलता है। बात की जाए रैम की तो इसमें 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और इस स्टोरेज को 1 टीबी तक सरलता से बढ़ाया जा सकता है। अगर बात करें इस फोन के कैमरों कि तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होता है जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मिलेगा। सेल्फ़ी कैमरा में 8 मेगापिक्सल का दमदार और शानदार सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। वहीं बैटरी में इस फोन कि बैटरी बेहद दमदार है जो 5000mAh कि है और ये शानदार फोन को बढ़िया बैकअप देती है।
कैसे ले सकते हैं 749 में इस फोन को
बात कि जाए इसके खरीदने कि तो इसको ग्राहक मात्र 749 में खरीद सकते हैं। दरअसल इस फोन पर अभी एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जो 16250 रुपये का है। इस स्मार्टफोन की फ्लिपकार्ट पर कीमत 16999 रुपये है। इस पर एक्सचेंज बोनस के लागू होने पार ग्राहक इस फोन को सिर्फ 749 में ले सकते हैं क्योंकि 16999 रुपयों में से एक्सचेंज के 16250 रुपये निकलते ही ये फोन 749 में उपलब्ध हो जाता है।