Homeदिलचस्प60 साल की उम्र में अपने भांजे से कर...

60 साल की उम्र में अपने भांजे से कर बैठी प्यार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इनकी अजब प्रेम कहानी….

सोशल मीडिया पर अक्सर ही बहुत सारी लव स्टोरी वायरल होती रहती है। हाल ही में एक और लव स्टोरी वायरल हो रही है। ये वायरल प्रेम कहानी अपने इस अनोखे अंदाज के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। बता दे आपको कि 60 साल की एक मामी का अपने 42 साल के भांजे से प्यार कर बैठी है। प्यार में लोग अक्सर ही किसी भी हद तक गुजर जाने के लिए तैयार हो जाते है। ये मामी भी अपने इस प्यार को पाने के लिए सारी हदें पार कर बैठी है। आज हम आपको इसी अजब प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले है।

ये वायरल प्रेम कहानी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की है। जहां पर एक 60 साल की मामी का दिल अपने 42 साल के भांजे के ऊपर आ गया। अब ये प्रेम कहानी इस कदर लोगो के बीच में वायरल हो रही है कि हर कोई बस मामी भांजे की लव स्टोरी के बारे में बात कर रहे है। बता दे आपको कि मामी को जैसे ही पता चला कि उनके भांजे की शादी हो रही है तो उन्होंने ने एक फर्जी निकाहनामा बनवा लिया। और अपने 42 साल के भांजे के ससुराल वालो के पास भेज दिया। इस निकाहनामे को देखकर भांजे के ससुराल वाले दंग रहे गए। उन्होंने ने इस शादी को तोड़ दिया। अपनी शादी टूटने की वजह से दुखी इस लड़के ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी मामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाले इस लड़के का नाम आरिफ है। आरिफ की शादी 28 दिसंबर को होनी थी। लेकिन उनकी शादी से सिर्फ पांच दिन पहले उनकी मामी ने अपने भांजे की इस शादी को तुड़वा दिया है। मामी ने अपने भांजे के ससुराल वालो को एक फर्जी निकाहनामा भेजा था। आरिफ के एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब ये पता चला है कि उसकी मामी ने ये सब सिर्फ पैसों की वजह से किया था। जहां पुलिस अभी भी इस मामले की जांच करने में लगी हुई है। तो वही, सोशल मीडिया पर ये प्रेम कहानी जमकर वायरल हो रही है। हर कोई इस कहानी पर अपने अपने विचार रख रहा है।

Latest Posts