HomeविदेशTurkey Earthquake: भूकंप से हुई तबाही पर मदद को...

Turkey Earthquake: भूकंप से हुई तबाही पर मदद को आगे आया भारत, पीएम मोदी ने तुर्की की हर संभव मदद करने का दिया भरोसा

तुर्किए में आए जोरदार भूकंप के बाद वहां पर काफी ज्यादा संख्या में लोगो की मौत हो गई हैं। तुर्की में ये भूकंप 6 फरवरी यानी की आज आया है। ये भूकंप तुर्की में 7.8 तीव्रता में नापा गया है। इतने ज्यादा भयंकर भूकंप की वजह से अभी तय तुर्की में 175 लोगों की मौत दर्ज हुई है। तो वही, इतने ज्यादा अखाड़ों में मौतों का होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही तुर्की में हजारों लोग इस भूकंप की वजह से घायल हो गए है। इसी भूकंप में शोक व्यक्त करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए कहा है, तुर्की में आए भूकंप में जिन लोगो की मौत हुई है भगवान उनकी आत्मा को शादी प्रदान करे। शोकाहल परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है और घायलों के प्रति भी। इसके अलावा उन्होंने ने कहा है कि भारत तुर्की के साथ इस कठिन समय में उसके साथ है। भारत हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा।

बता दे आपको को तुर्की में आए भूकंप का केंद्र सीरिया बॉर्डर के पास स्थित गाडियांटेप रहा है। ये जगह सीरिया बॉर्डर से करीब 90 किलोमीटर दूर है। जिसकी वजह s तुर्की के अलावा सीरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। तुर्की में इस भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए थे। झटके इतने ज्यादा भीषण थे कि कई इमारतें गिर गई। भूकंप के बाद हर तरफ बस चीखे लोगो की सुनाई दे रही थी। हर कोई अपने अपने परिवार के बेछड़ने के गम में रो रहा था।

तुर्की में आए इस भूकंप के बारे में वहा के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी लोगो को दी है। उन्होंने में अपने ट्वीट में बताया है कि इस भूकंप में जान गवाने वाले लोगो के परिवार के साथ हर संभव मदद करी जायेगी। साथ ही प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। बता दे आपको कि सुबह आए इस भूकंप ने ना जाने कितने परिवारों में अंधेरा फैला दिया है। तो वही, तुर्की में इस भूकंप के दौरान करीब 6 बार लोगों ने झटके महसूस किए है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब ने अपील करते हुए लोगो से कहा है कि वह प्रभावित इलाकों में प्रवेश ना करें।

Latest Posts