टीवी के सबसे चर्चित सीरियल अनुपमा में इन दिनो काफी सारे विवाद हो रहे है। हाल ही में अनुपमा सीरियल में एक नया किरदार जुड़ गया है। जिसके बाद हर कोई इस किरदार के बारे में बात कर रहा है। इस करैक्टर के आने के बाद सीरियल में काफी बदलाव आए है। बता दे आपको कि इस समय अनुपमा कापड़िया और अनुज कपाड़िया की बेटी अनु उर्फ छोटी की असली मां की एंट्री सीरियल में हुई है। ये और कोई नही बाली अनु की मां “माया” है। छोटी अनु अपनी मां से के ट्रिप के दौरान मिली थी। जिसके बाद अनु को अपनी माया से काफी प्यार हो गया। तो वही, अब ये माया अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने आई है। हालाकि, बात दे आपको कि अपने नाम जैसे ही असल में ये एक्ट्रेस अपने जीवन में भी है। माया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस छवि पांडे है। छवि पांडे असल जिंदगी में भी काफी अमीर है।
माया के जैसे असल जिंदगी में भी है अमीर
बता दे आपको कि एक्ट्रेस छवि पांडे कई साल पहले इंडस्ट्री में आ गई थी। वह साल 2012 से इंडस्ट्री में सक्रिय है। उन्होंने ने कई सारे शो में काम किया है। तो वही, अब अनुपमा सीरियल से जुड़ने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में और भी ज्यादा चार चांद लग गए है। एक्ट्रेस छवि पांडे इन दिनो अपने किरदार के साथ ही अपनी इनकम और नेटवर्थ की वजह से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। उनकी नेट वर्थ जानकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। एक्ट्रेस छवि पांडे ने एक बूंद इश्क, ये है आशिकी, सिलसिला प्यार का, काल भैरव रहस्य, तेरा क्या होगा आलिया जैसे सीरियल में काम कर काफी पॉपुलैरिटी लूटी है। एक्ट्रेस छवि पांडे करोड़पति हैं।
ये है छवि की नेट वर्थ
साल 2012 से इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही छवि ने अभी तक करोड़ो की प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है। बात करे अगर एक्ट्रेस की नेट वर्थ की तो सालाना वह 2 मिलियन डॉलर से लेकर 5 मिलियन डॉलर तक कमा रही हैं। अपनी इस कमाई की वजह से आज छवि पांडे मुंबई एक लग्जरियस लाइफ बीता रही है। छवि पांडे एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थी। लेकिन उन्होंने ने अपनी मेहनत से आज अपनी लाइफ सेट कर ली है। और ऐसों आराम की जिंदगी जी रही है
एक्टिंग के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी
बता दे आपको कि एक्ट्रेस छवि पांडे एक्ट्रेस होने से पहले एक सरकारी नौकरी करने वाली लड़की थी। लेकिन उन्होंने ने अपनी एक्टिंग के लिए अपनी इस नौकरी को छोड़ दिया। एक्ट्रेस को ये सरकारी नौकरी उनके से सिंगिंग की बदौलत मिली थी। छवि पांडे को ये सरकारी नौकरी बिहार के दिग्गज नेता रहे लालू प्रसाद यादव ने ऑफर की थी। जिसके बाद उन्होंने ने कुछ साल तक नौकरी करी। लेकिन बाद में वह मुंबई में अपने एक्टिंग करियर शुरू करने के लिए आ गई।