टीवी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का इस बार 17वा सीजन चल रहा है। और पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस के इतिहास में 13वे दिन में ही पहला इविक्शन देखने को मिल गया है। इसके साथ ही बिग बॉस 17 में एक ओर धमाकेदार काम हुआ है। बहुत ही जल्द बिग बॉस में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। बता दे आपको की बिग बॉस 17 में काफी बदलवा देखने को मिले है। जिसमे पूरे घर को तीन अलग अलग घरों में बांट दिया गया है। एक घर दिल वालों का है, एक दिमाग और एक दम वालो का है। शो की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी हुई हो, लेकिन यह रियलिटी शो अपने वीकेंड के वार पर धमाकेदार साबित हुआ है। हाल ही में हुए वीकेंड के वार पर बिग बॉस 17 का एक कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है। यह कंटेस्टेंट एक हसीना है जिन्हे अपनी जर्नी दो हफ्ते में ही खत्म करनी पड़ी है।
यह हसीना हुई बिग बॉस 17 से बाहर, मिले सबसे कम वोट
बता दे आपको की कलर्स चैनल और जिओ सिनेमा पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने वाले अभिनेता सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा हैं। इस बार इस रियलिटी शो में टीवी के साथ ही सोशल मीडिया के भी चर्चित फेस को बुलाया गया है। बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे उनके पति विक्की, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, रिंकू, मुनावर, तहलका, खानजादी, और भी कई कंटेस्टेंट है। हालांकि, दूसरे हफ्ते में नॉमिनेट हुए 6 सदस्यों में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, तहलका, खानजादी, सोनिया बंसल, और सना रईस खान थीं। जिसमे से सबसे कम वोट सना और सोनिया को मिले थे। और घर वालो के फैसले से सोनिया बंसल को घर से बाहर निकल दिया गया है।
बिग बॉस 17 में आए दो नए सदस्य, हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस के इतिहास में पहली बार दो हफ्ते में ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। इस रियलिटी शो में मनस्वी ममगई और समर्थ जुरेल वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आए है। मनस्वी ने साल 2010 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। तो वही, समर्थ जुरेल ईशा जो पहले से ही बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट है उनके बॉयफ्रेंड के रूप में एंट्री करी है।