सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा से ही अपने अतरंगी लुक्स को लेकर मीडिया में छाई रहती है। कभी पत्थरो से बनी ड्रेस, तो कभी टेप से लिपटी हुई उर्फी जावेद हमेशा ही लोग का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं रखती हैं। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 से मिली उर्फी को पहचान आज सोशल मीडिया की सेंसेशनल क्वीन बना दिया है। कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी उर्फी जावेद भले ही अपने एक्टिंग स्किल्स को लेकर लोगो के बीच में फेमस न हो। लेकिन वह अपने एक्सपेरिमेंटल गेटअप को लेकर जरूर चर्चा में रहती है। तो वही, हाल ही में रावण के दशानन वाला लुक कैरी किए हुए उर्फी जावेद नजर आ रही है। जिसके बाद से लोगो ने उनके इस लुक को लेकर भयंकर ट्रॉल करना शुरू कर दिया है।
दशानन लुक से मिलता जुलता लिया उर्फी ने यह अवतार, टी शर्ट और बिकनी में वायरल हुआ यह लुक
सोशल मीडिया के बोल्ड क्वीन कही जाने वाली उर्फी जावेद हमेशा ही लोगो को अपने बोल्ड लुक्स से कई को अपना दीवाना बना देती है। तो कुछ लोग उनके बोल्ड एंड हॉट लुक पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए नजर आते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है उनके साथ। उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करी है। जिसमे वह पिंक कलर की क्रॉप टॉप पहने हुए है। इसके साथ ही वह ब्लैक कलर के सनग्लासेस पहने हुए है और यह सनग्लासेस 10 है। जिसे रावण के दशमेश रूप से मिलता हुआ बताए गया है। और अब इसी बात पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रॉल किया है।
यूजर्स ने किया रिएक्ट, बोले सही लिखा है टी शर्ट पर
उर्फी जावेद के इस नए लुक पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने उनके इस पोस्ट पर लिखा है, रावण अल्ट्रा प्रो मैक्स 1080। एक और ने लिखा, रावण में लाख बुराइयां थी लेकिन तुम्हारी तरह नहीं था। एक यूजर ने और लिखा, उर्फी तुमने रावण के गोगल्स क्यों चुराए। हालांकि, उर्फी जावेद बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच में भी खूब फेमस है। उनके बारे में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर दोनो ही बात कर चुके है।