विक्रांत मैसी एक इस सितारे है जिन्होंने अपने बलबूते पर बॉलीवुड में पहचान बनाई है । आज हर कोई उनको जानता है। वह किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। आज कल वो लगातार एक के बाद एक बेहतरीन सीरीज मे दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में उनकी आने वाली नई सीरीज मुंबईकर “Mumbaikar” का टीजर रिलीज हुआ है. हाल ही में विक्रांत एक्ट्रेस सारा अली खान स्टारर ‘गैसलाइट’ सीरीज में अहम किरदार निभाते नजर आए थे। अब एक बार वह एक नई सीरीज में दिखाई देने वाले है. एक्टर की मुंबईकर सीरीज का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है. इसमें उनके साथ में साउथ स्टार विजय सेथुपथी भी नजर आएंगे.
कहानी एक किडनैपिंग पर आधारित है
टीजर में देखने को मिलता है कि विजय एक बच्चे को किडनैप कर लेता है और और यहीं से कहानी की स्टार्टिंग होती है। किडनैपिंग के लिए विजय जैसे ही फोन लगाता है और फिरौती की रकम की मांग करता है. वह बोलता है कि उसे उठाना किसी और के बच्चे को था लेकिन उसने आपका बच्चा गलती से किडनैप कर लिया है.इसकी कहानी बच्चो को किडनैपिंग से जुड़ी हुई है . इस सीरीज में विक्रांत और विजय सेथुपथी की जोड़ी खेल को बदलने वाली होने वाली है। टीजर के साथ ही साथ लोग इनकी जोड़ी को भी खूब पसंद कर रहे है।
टीजर के लिए अच्छे खासे रिस्पॉस देखने को मिल रहे है
विजय को हमेशा पुलिस के किरदार में देखा गया है लेकिन इस बार वह एक किडनैपर का रोल निभाते दिखेंगे. जैसा कि हम सबको पता है विजय अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए जाने जाते है. इससे पहले उन्हे शाहिद कपूर स्टारर फर्जी में देखा गया था. जिसमें वह एक पुलिस अफसर का रोल निभाते नजर आए थे. लेकिन इस सीरीज में मुंबईकर उनका रोल बिल्कुल विपरीत है. सोशल मीडिया पर टीजर को बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हर जगह टीजर की जमकर तारीफ हो रही हैं. आपको बता दें कि इस सीरीज की प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे और रिया शिबु है. सीरीज 2 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।