Breaking News

कंगारू को दिया था विराट कोहली ने मुंह तोड़ जवान, अब मिला गोल्ड मेडल, बेहद ही खुश नजर आए विराट  

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ हुए भारतीय क्रिकेट टीम का पहला वनडे ठीक ठाक साबित हुआ है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर भी इस मैच को अपने नाम किया है और खुद को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दावेदार साबित किया है। बता दे आपको की चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। तो वही, गेंदबाजों ने भी अपना कमाल का प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा ने जहां 3 विकेट मात्र 28 रन देकर झटके है। यह काम टीम इंडिया में साल 1987 के वर्ल्ड कप के बाद अब देखने को मिला है। इसके साथ ही बता दे आपको कि हाल ही में विराट कोहली की एक गोल्ड मेडल लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह इस गोल्ड मेडल को अपने मुंह में दबाए हुए नजर आए है। आइए जानते है किस वजह से मिला है उन्हे यह मेडल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर मिला विराट को गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Virat Kohli got the gold medal in the Indian dressing room after the win  against Australia but why? : Outlook Hindi

हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ वनडे मैच में जहां केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का टाइटल जीता। तो वही, दूसरी ओर विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से एक गोल्ड मेडल मिला है। यह गोल्ड मेडल विराट को उनके बेस्ट फील्डिंग की वजह से मिला है। जिसकी तस्वीरे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने में लगी हुई है। यह गोल्ड मेडल विराट को ड्रेसिंग रूम में दिया गया है। साथ ही टीम इंडिया के कोच में इन दो खिलाड़ियों की भी तारीफ करी है।

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने करी इन दो अन्य खिलाड़ियों की तारीफ, बोले करी अच्छी फील्डिंग

R. Sridhar: Had an unbelievable ride with the Indian team - Sportstar

टीम इंडिया के फील्डिंग के कोच टी दिलीप ने हाल ही में विराट कोहली के साथ ही भारत के दो अन्य खिलाड़ी की भी प्रशंसा करी है। फील्डिंग कोच ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तारीफ करी है और कहा है कि दोनो ही खिलाड़ियों ने अपना दमदार परफॉर्मेंस फिल्डिंग में दिया था। हालांकि, वह अपने बल्ले से रन बनने में भले ही पीछे रह गए लेकिन उन्होंने ने काफी अच्छी फील्डिंग की।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *