ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ हुए भारतीय क्रिकेट टीम का पहला वनडे ठीक ठाक साबित हुआ है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर भी इस मैच को अपने नाम किया है और खुद को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का प्रबल दावेदार साबित किया है। बता दे आपको की चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल ने बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। तो वही, गेंदबाजों ने भी अपना कमाल का प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा ने जहां 3 विकेट मात्र 28 रन देकर झटके है। यह काम टीम इंडिया में साल 1987 के वर्ल्ड कप के बाद अब देखने को मिला है। इसके साथ ही बता दे आपको कि हाल ही में विराट कोहली की एक गोल्ड मेडल लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे वह इस गोल्ड मेडल को अपने मुंह में दबाए हुए नजर आए है। आइए जानते है किस वजह से मिला है उन्हे यह मेडल।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर मिला विराट को गोल्ड मेडल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ वनडे मैच में जहां केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का टाइटल जीता। तो वही, दूसरी ओर विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से एक गोल्ड मेडल मिला है। यह गोल्ड मेडल विराट को उनके बेस्ट फील्डिंग की वजह से मिला है। जिसकी तस्वीरे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने में लगी हुई है। यह गोल्ड मेडल विराट को ड्रेसिंग रूम में दिया गया है। साथ ही टीम इंडिया के कोच में इन दो खिलाड़ियों की भी तारीफ करी है।
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने करी इन दो अन्य खिलाड़ियों की तारीफ, बोले करी अच्छी फील्डिंग
टीम इंडिया के फील्डिंग के कोच टी दिलीप ने हाल ही में विराट कोहली के साथ ही भारत के दो अन्य खिलाड़ी की भी प्रशंसा करी है। फील्डिंग कोच ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तारीफ करी है और कहा है कि दोनो ही खिलाड़ियों ने अपना दमदार परफॉर्मेंस फिल्डिंग में दिया था। हालांकि, वह अपने बल्ले से रन बनने में भले ही पीछे रह गए लेकिन उन्होंने ने काफी अच्छी फील्डिंग की।