आईसीसी वर्ल्ड कप की शुरुवात के बाद अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपने पूरे जबरदस्त घातक फॉर्म में नजर आ रहे है। जिसके साथ ही मैदान में उतने के बाद विराट कोहली का बल्ला रुकता नही नजर आता। वर्ल्ड कप के मैच में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम से हुआ था। जिसमे भारत ने अपनी जबरदस्त तेज गेंदबाजी से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी के छक्के छुड़ा दिए थे। जिसमे विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में 85 रनों की शानदार पारी खेल कर पूरी भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। तो वही हाल ही में हुए मैच में विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन बनाए थे।
विराट के पायदान में हुआ बदलाव
भारत अफगानिस्तान के मैच के बाद यानी की बुधवार के बाद से नई रैंकिंग देना शुरू किया है। जिसमे भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली के लिए एक बड़ी गुड न्यूज है। आपको बताते चले की भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 7 पर रखा गया है। तो वहीं विराट कोहली के लिए यह काफी बड़ी बिग न्यूज़ है। क्योंकि विराट कोहली को उनके पायदान में पूरे एक पायदान का फायदा हुआ है। इतना ही नहीं कोहली के कुल 715 अंक हो चुके। जिसके साथ ही आईसीसी वनडे के सूची में सबसे ऊपर 835 अंकों के रन को रखा गया है। जो कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है। तो वही विराट कोहली के साथ भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। जिसमें केएल राहुल को पूरे दो पायदान का फायदा हुआ है। केएल राहुल ने इस सूची में 19 में नंबर पर आने के साथ 633 रन बना कर अपने नाम किया है।
कुलदीप के साथ सिराज भी लिस्ट में शामिल
भारतीय क्रिकेटर टीम के दिग्गज बल्लेबाजों के साथ ही साथ भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव की भी रैंकिंग मैं चेंज हुआ है। साथ ही भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव को अपनी रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है। तो वही वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव ने अपना स्थान आठवें नंबर पर हासिल किया है। कुलदीप यादव के कुल 622 अंकों को हासिल कर इस स्थान को अपने नाम किया है। गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। जिसके साथ ही साथ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दूसरे पायदान पर अपना रोब जमा रखा है। जिसके में सिराज के 664 अंक हैं। भारत अफगानिस्तान मैच होने के बाद भारत टीम के लगातार दूसरी बार जीतने से भारत अब अंक तालिका में पूरे चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपना नाम दर्ज कर चुका है।