भारतीय क्रिकेट टीम इस बार अपने शानदार फार्म में चल रही है पहले एशिया कप 2023 की किताब अपने नाम किया तो वहीं अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2030 की किताब को अपने नाम करने में जुट गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें से वह तीनों ही मुकाबले में विनिंग टीम बनकर उभरी है। तो वही आप भारत का चौथा मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ होने वाला है। अब इस मुकाबले में विराट कोहली को लेकर कई सारी बातें कही जा रही है। लोगो ने कोहली से उम्मीद लगाई है की वह भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को इसी खेल में ही तोड़ देंगे। और एक नया रिकॉर्ड बनाकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जायेंगे। बता दे आपको की भारत और बांग्लादेश के बीच में यह मुकाबला पुणे में एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है।
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बेहद ही करीब है विराट कोहली, तोड़ सकते है आज ही यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम में अपने समय के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक और भारत में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड विराट कोहली तोड़ने के लिए बस थोड़ा सा ही दूर है। और वह यह रिकॉर्ड बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ आज हो रहे मुकबले में तोड़ने की पूरी चाह रखेंगे। बता दे आपको की विराट कोहली अगर बांग्लादेश के खिलाफ अपने 77 रन बना लेते है तो वह, दुनिया के सबसे तेज 26000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे। हालांकि, अभी यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है और विराट कोहली ने अभी तक 25923 रन बनाए है। और वह इस रिकॉर्ड को तोड़ने में महज कुछ रन ही पीछे है।
एमसीए में देखने को मिला है कोहली का घातक प्रदर्शन, इस समय है शानदार फॉर्म में
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय अपने बिहारी शानदार फार्म में चल रहे हैं उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में तीन मुकाबले अभी तक खेले। और इन मुकाबलों में उन्होंने ने 156 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए थे तो वही अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे। हालांकि, वह पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। इसके सात ही बता दे आपको की विराट कोहली के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम दूसरी टीम के लिए बेहद ही खतरनाक साबित हुए है। एमसीए में कोहली ने 7 मैच खेले हैं और इन मैचों में 448 रन बनाए हैं। अब उन्हें इस बार भी पुणे में अपना शानदार प्रदर्शन करना होगा।