Breaking News

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, बोले- अश्विन को देना चाहिए आराम, अश्विन को रिप्लेस कर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते नजर आएंगे यह खिलाड़ी..

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पांचवे और भारत का पहला मैच कल यानी की 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के मैदान में हुआ था। तो वही भारतीय टीम ने अपने जबरदस्त गेंदबाजी से पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमर तोड़ के रख दी। आपको बताते चले की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर ऑल आउट कर दिया था। जिसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 6 विकेट से हराया। भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में के बाद अब भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने एक बड़े बयान को लेकर सुर्खियों का विषय बने हुए है। जिसमे वीरेंद्र सहवाग ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में बताते हुए नजर आए है। आपको बता दे के अश्विन ने हाल ही में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक विकेट लिया था।

वीरेंद्र सहवाग- अश्विन को देंगे आराम

Virender Sehwag names India star who will audition for World Cup in IPL  2023 | Cricket - Hindustan Times

हाल ही में आए वीरेंद्र सहवाग के बयान में अश्विन को लेकर कहा था की ऐसा हो सकता है की अगले मैच में अश्विन को आराम दिया जायेगा। जिसके साथ ही उन्होंने ने बताया कि अश्विन की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिप्लेस किया जाएगा। आपको बताते चले की हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज मैच में मोहम्मद शमी ने पूरे 5 विकेट हासिल किए थे। जिसको देख कर उनको अगले मैच में किए अश्विन से रिप्लेस किया जा रहा हैं। शमी अपने पूरे फॉर्म में मैच के लिए तैयार है। तो वही वीरेंद्र सहवाग का ऐसा भी कहना है की चेन्नई से दिल्ली का मैदान छोटा है।

अश्विन को रिप्लेस कर शमी को किया शामिल

T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का BCCI ने किया ऐलान  मोहम्मद शमी खेलेंगे विश्व कप - T20 world cup 2022 mohammed shami replaces  jasprit bumrah in india icc men t20 world cup squad

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी में अलग लेवल का जज्बा देखने के नजर आ रहा है। जिसके साथ ही भारतीय टीम से फैंस की उम्मीदें भी कई ज्यादा है। वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के रेस के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर के मुताबिक अश्विन को टीम मैनेजमेंट मुख्य मैचों के लिए तरोताजा रक्षा ज़रूरी है। जिससे उन पर आने वाले मैचों के चलते कोई भी किसी प्रकार का दबाब ना रहे। हाल ही में हुए भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अश्विन ने 10वे ओवर पर 34 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जिसके साथ ही रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट तो वही कुलदीप और बुमराह ने 2-2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पसीने छुटा दिए थे। तो अब वही भारत का अगला मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा।

About Anushka

Anushka is the Writer and editor of ShortFeed Cricket Section. Having more than 5+ years of experience in Cricket News writing covering all the biggest happenings of CRICKET ARENA.

Check Also

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया यह रिकॉर्ड, पहली बार भारत के किसी क्रिकेटर ने रचा है यह इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *