बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिलकर नया मोर्चा बना लिया है। इन दिनों यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोलकाता आये हुए और ये उम्मीद की जा रही थी कि दोनों शीर्ष नेताओं में जल्द ही कोई नया मोर्चा बन सकता है। इस मोर्चे में कांग्रेस का नाम कही नही है तो ये समझा जाये कि दोनों बड़े नेताओं ने बिना कांग्रेस के ही नया मोर्चा बना लिया है। ममता बनर्जी अब अगले हफ्ते ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक से भी मुलाकात करेंगी जहाँ उम्मीद की जा रही है कि उनको भी अपने साथ वो जोड़ लेंगी। समाजवादी पार्टी ने ये जानकारी ट्वीट करते हुए दी कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ई मुलाकात कोलकाता में हुई। ये मुलाकात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर हुई जो कि एक शिष्टाचार भेंट की है।
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बयान देकर कांग्रेस की रातों की नींद उड़ा दी। दरहसल, उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने विदेश में जाकर जो देश के लिए टिप्पणी दी है उससे ये बात साफ़ है कि बीजेपी संसद तबतक चलने नही देगी जबतक राहुल माफ़ी न मांगे। बीजेपी राहुल गांधी को विपक्ष के चेहरे के रूप में देखना चाहती है ताकि उसको 2024 लोकसभा चुनावों में फायदा पहुंचे। इसलिए अभी हम कांग्रेस के बारे में कुछ नही कहना चाहते है। पीएम के चेहरे पर फैसला करने की कोई जरूरत नहीं है।”
टीएमसी सांसद ने ये भी कहा कि 23 मार्च को सीएम ममता बनर्जी ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मिलने वाली हैं। हम अपनी ताकत को मजबूत करेंगे अन्य विपक्षी दलों के साथ हम मिलकर बीजेपी का सामना करेंगे। हम ये नही कहेंगे की ये तीसरा मोर्चा है लेकिन हम सब मिलकर लड़ेंगे तो दल मजबूत होंगे। एक बात और टीएमसी सांसद ने कही कि ये सोचना गलत है कि कांग्रेस विपक्ष की ‘बिग बॉस’ है।
अखिलेश यादव 2 दिवसीय दौरे पर थे पश्चिम बंगाल के और वो कोलकाता में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि देश में सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कीभारतीय जनता पार्टी ने देश का काफी नुकसान किया है और अब सभी राजनीतिक पार्टियां मिलकर उनकी पोल खोलेगी।