Homeबॉलीवुडजब कुणाल खेमू ने बनवा लिया था अपने पैर...

जब कुणाल खेमू ने बनवा लिया था अपने पैर पर भगवान शिव टैटू , सोशल मीडिया पर मच गया था हंगामा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर कुणाल खेमू ने लोगो को अपनी एक्टिंग के जरिए खूब मनोरंजन किया है। कुणाल खेमू का आज 25 मई को 40वां जन्मदिन हैं। आपको बता दे की इस अभिनेता का जन्म श्रीनगर में हुआ था. कुणाल को बचपन से ही एक्टिंग करना पसंद था और वह बड़े होकर एक्टिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते थे। ये सपना उनका आगे चलकर पूरा भी हुआ।कुणाल ने बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले बतौर चाइल्ड ऐक्टर के रूप में दूरदर्शन के सीरियल ‘गुल गुलशन गुलफाम’ से अभिनय के जगत में पैर रखा था। हालाकि उसके बाद उनका बॉलीवुड में सफर शुरू हुआ। जिसमे उन्होंने कलयुग जैसी फिल्में भी दी. बीते 36 सालो से कुणाल खुद को साबित करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है और उन्हे अपने फैन से बहुत प्यार मिला है। कुणाल को बहुत से शौक है जिनमे से एक टैटू रखने का भी हैं।

Instagram

एक बार की बात है इसी शौक के चलते उनका टैटू काफी विवादो में में भी रहा है बात उस समय की है जब उन्होंने अपने पैर पर भगवान शिव का टैटू करवाया था। जब उनके टैटू की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो काफी हंगामा मचा था। उन पर लोगो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगा था।

Instagram

हंगामा जब बहुत बढ़ गया तो कुणाल खेमू ने इसके ऊपर अपनी सफाई दी थी। एक्टर ने कहा था ,’ मैं कभी भी उस भगवान का तिरस्कार नहीं करूंगा, जिसके लिए मेरे मन में इतना प्यार है। उन्होंने इसके साथ ये भी कहा था कि मैं अपने देवी देवताओं से बहुत प्यार करता हूं और उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान की भावना है, मुझे इसे किसी को साबित करने की जरूरत नहीं है।

Instagram

इसने बाद तो ये विवाद थम गया पर कुणाल के टैटू का शौक नहीं गया । आज भी वह दर्द सह कर बहुत से टैटू बनवाते रहते हैं। सब कुछ बदला दुनिया बदली लोग बदले और उनके शौक बदले लेकिन टैटू के लिए कुणाल खेमू शौक आज भी वैसा ही है। हाल फिलहाल में उनकी फिल्म कंजूस मक्खीचूस रिलीज हुई थी। जिसे लोगो का खूब प्यार मिला था।

Latest Posts