भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा कंपनी अपनी जबरदस्त गाड़ियों के लिए जानी जाती है। महिंद्रा की थार लोगो के बीच में आज के समय में एक बेहतरीन गाड़ी बनी हुई है। थार को खरीदना लोगो का सपना होता है। तो वही, महिंद्रा थार इन दिनों सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी को लुभाने में लगी हुई है। महिंद्रा थार, एक मजबूत ऑफ-रोड एसयूवी कार है। इंटीरियर में आधुनिक सुविधाओं के साथ कार्यक्षमता के साथ आराम का मिश्रण देने वाली महिंद्रा थार अपने शक्तिशाली इंजन के लिए भी जानी जाती है। स्पीड के मामले में भी महिंद्रा थार ने हर किसी को अपनी रेंज में मात दी है। महिंद्रा थार की 4×4 क्षमता और टिकाऊ निर्माण इसकी ऑफ-रोड क्षमता को रेखांकित करता है, जो विभिन्न वातावरणों में विश्वसनीयता का वादा करता है। थार स्टाइल, सार और ऑफ-रोड क्षमता को सहजता से जोड़ती है। तो वही, अब हाल ही में इस गाड़ी को लेकर यह खबर आई है कि इससे आप मात्र 20 हजार रुपए में अपना बना सकते है।
बता दे आपको की महिंद्रा कंपनी के द्वारा निर्मित करी गई थार को अपना बनना हर किसी की चाह होती है। मिडिल क्लास फैमिली के लिए किसी कार को खरीदना एक सपना ही होता है। तो वही, अब हाल ही में महिंद्रा ने अपनी इस थार को लोगो को अपना बनना के लिए एक बेहद ही एक्सिटिंव ऑफर निकाला है। जिसमे आप इस थार को अपना मात्र 20 हज़ार रुपये में बना सकते है। कंपनी ने 20 हजार रूपए में अपने ग्राहकों को महिंद्रा थार पर नाम लिखवाने को कहा है।
ऐसे कर सकते है आप महिंद्रा थार को अपना
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में महिंद्रा थार की बढ़ती डिमांड इस बात का सबूत है की लोगो के बीच में यह गाड़ी काफी पसंद करी जा रही है। बता दे आपको की आप थार को अपने घर ले जा सकते है। और आपको इस काम को करने के लिए सिर्फ यह काम करना होगा। महिंद्रा थार की कीमत वैसे तो 10-15 लाख के बीच में है। लेकिन आप इस कार की कीमत को 20% डाउनपेमेंट करके अपना बना सकते है। और बाकी की कीमत को आप किस्तों में दे सकते है।